केटीआर के कारनामों से जनता वाकिफ : बंडी संजय
हैदराबाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने बीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री के.टी. रामाराव द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस को राजनीति से प्रेरित बताया। बंडी संजय ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें मीडिया के जरिये केटीआर द्वारा नोटिस भेजे जाने की जानकारी मिली। यदि केटीआर लीगल नोटिस से मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह स्पष्ट समझ लें, यहाँ डरने वाला कोई नहीं है। राजनीतिक रूप से सामना करने की हिम्मत नहीं होने पर लीगल नोटिस भेजना दुख की बात है।
उन्होंने बताया कि पहले केटीआर ने ही मुझ पर व्यक्तिगत आरोप लगाकर अपमान किया, मैंने सिर्फ उन आरोपों का जवाब दिया। शायद केटीआर स्वयं को मासूम समझ रहे हैं, जनता को उनके कारनामों के बारे में पता है। फोन टैपिंग और ड्रग्स केस में क्या हुआ और उन मामलों को कैसे कमजोर किया गया, यह राज्य की जनता अच्छी तरह से जानती है। अब तक बयान का जवाब बयान से दिया गया, उसी तरह लीगल नोटिस का जवाब भी लीगल नोटिस से दिया जाएगा। हम कानून और न्याय का सम्मान करने वाले लोग हैं। हम कानून के अनुसार ही आगे बढेंगे।