एफसीआई नलगोंडा मंडल कार्यालय में क्विज़ आयोजित

Ad

हैदराबाद, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), मंडल कार्यालय नलगोंडा में चल रहे हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी क्विज़ का आयोजन किया गया। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अवसर पर मंडल प्रबंधक सुवीन कुमार ने विशेष रुचि एवं सावधानी के साथ प्रश्न तैयार कर प्रतियोगिता का संचालन किया। क्विज़ में राजभाषा अधिनियम तथा अन्य प्रासंगिक विषयों से जुड़े प्रश्न शामिल किए गए थे।

प्रतियोगिता में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हिन्दी ज्ञान की उत्कृष्टता प्रदर्शित की। अपने संबोधन में मंडल प्रबंधक सुवीन कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों की नवीनतम प्रगति से सदैव अवगत रहना चाहिए तथा राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देकर विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए।

Ad

यह भई पढ़े : आने वाले वर्षों में प्राकृतिक खेती को मिलेगी उच्च प्राथमिकता : तुम्माला नागेश्वर राव

एजीएम (क्वालिटी कंट्रोल) डॉ. राघवेंद्र सिंह ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई दी तथा सभी को हिन्दी के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। अवसर पर प्रबंधक (हिन्दी) सुमित, वरिष्ठ अधिकारी पवन, हिन्दी अनुभाग सहायक ममता शॉ, जनसंपर्क अनुभाग प्रभारी सतीश रेड्डी व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button