राहुल विदेशी ताकतों के साथ-भाजपा
नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रही खोजी मीडिया समेत अंतरराष्ट्रीय ताकतों के साथ संबंध रखते हैं और वह देशद्रोही हैं। भाजपा सांसदों के. लक्ष्मण और संबित पात्रा ने फ्रांसीसी मीडिया संस्थान मीडियापार्ट में छपी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा। इससे पहले, सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने संसद में भी यह मुद्दा उाया। पात्रा ने दावा किया कि अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस और कुछ अमेरिका आधारित एजेंसियाँ, खोजी मीडिया प्लेटफॉर्म ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) और राहुल गांधी की तिकड़ी ने भारत को अस्थिर करने और सत्ता परिवर्तन के लिए सार्वजनिक असंतोष को भड़काने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जब कोई मुद्दा नही होता है, तब आप अपने मुद्दे गढ़ते हो और ऐसे मुद्दे गढ़ते हो जो देश के विरोध में हों और पूरे विश्वपटल पर देश को बदनाम करने की कोशिश होती है। यही राहुल गांधी कर रहे हैं, इसलिए मैंने उन्हें देशद्रोही कहा।
जो अपने देश को बदनाम करते हैं, तथ्यों के आधार पर नही, बल्कि झू बोलकर बदनाम करते हैं, उसे देशद्रोही नही तो क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई हिचक नही है कि वह (गांधी) देशद्रोही हैं। मीडियापार्ट रिपोर्ट का हवाला देते हुए पात्रा ने कहा कि ओसीसीआरपी के कई महाद्वीपों में 50 से अधिक मीडिया भागीदार हैं वे और अपने काम को वित्त पोषित करने के लिए अमेरिका में जार्ज सोरोस और भारत विरोधी ताकतों पर बड़े पैमाने पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि यदि वे अपने संसाधनें का 70 प्रतिशत एक स्रोत से प्राप्त कर रहे हैं, तो वे तटस्थ नही हो सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि गांधी ने ओसीसीआरपी की रिपोर्टों के आधार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को निशाना बनाने के लिए प्रेस कॉफ्रेंस तक किया है।(भाषा)