राहुल-जडेजा ने बचाई लाज
ब्रिस्बेन, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के संयम से भरे अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन फॉलोआन बचा लिया, हालांकि अब यह मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा है।
जडेजा ने 123 गेंद में 77 रन बनाये, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए, जिन्होंने 139 गेंद की अपनी पारी में आ चौके लगाये। खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किये जाने तक भारत ने नौ विकेट पर 252 रन बना लिए थे। जसप्रीत बुमराह दस और आकाश दीप 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया को अब दोबारा बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा और ब्रिस्बेन के मौसम को देखते हुए मैच का कोई नतीजा निकलता नही दिखता। बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है।
दसवें नंबर पर उतरे बुमराह और 11वें नंबर पर आए आकाश दीप की तारीफ करनी होगी जिन्होंने टीम को फॉलोआन के स्कोर 246 रन के पार पहुँचाया और अब तक 33 रन जोड़ चुके हैं। ये दोनों तब साथ आये जब जडेजा को पैट कमिंस ने आउट कर दिया था और भारत का स्कोर नौ विकेट पर 213 रन था।इससे पहले इससे पहले अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे। राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला, जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे। उस समय राहुल 33 रन पर थे। ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था, ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके, लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नही उाया। कमिंस ने उन्हें आफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला। ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आये हैं कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे। उन्होंने ऑफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया।
आर. अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिये जाने पर कइयों ने सवाल उाये थे, लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी। उन्होंने सातवें विकेट के लिए नीतिश के साथ 53 रन की साझेदारी की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22वाँ अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया। नीतिश ने उनका बखूबी साथ देते हुए विकेट बचाकर रक्षात्मक खेल दिखाया। वह बदकिस्मत रहे कि पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी। ऑस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की कमी खली, जो पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए और श्रृंखला में आगे नही खेल सकेंगे।
स्कोर बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 445 रन
भारत पहली पारी : यशस्वी जायसवाल का. मार्श बो. स्टार्क 4, केएल राहुल का. स्मिथ बो. लियोन 84, शुभमन गिल का. मार्श बो. स्टार्क 1, विराट कोहली का. कैरी बो. हेजलवुड 3, ऋषभ पंत का. कैरी बो. कमिंस 9, रोहित शर्मा का. कैरी बो. कमिंस 10, रविंद्र जडेजा का. मार्श बो. कमिंस 77, नीतिश कुमार रेड्डी बो. कमिंस 16, मोहम्मद सिराज का. कैरी बो. स्टार्क 1, जसप्रीत बुमराह नाबाद 10, आकाश दीप नाबाद 27. अतिरिक्त : 10 रन। कुल योग : (74.5 ओवर में नौ विकेट पर) 252 रन। विकेट पतन : 1-4, 2-6, 3-22, 4-44, 5-74, 6-141, 7-194, 8-201, 9-213. गेंदबाजी : स्टार्क 24-3-83-3, हेजलवुड 6-2-22-1, कमिंस 20.5-2-80-4, लियोन 21-0-54-1, हेड 1-0-1-0, मार्श 2-0-6-0.(भाषा)