राहुल पारी का आगाज करेगा : रोहित

एडिलेड, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को यहाँ कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दिन रात्रि टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, जिसका मतलब है कि केएल राहुल पहले टेस्ट मैच की तरह इस मैच में भी पारी का आगाज करेंगे। राहुल ने रोहित की अनुपस्थिति में पहले टेस्ट मैच में 26 और 77 रन की दो उपयोगी पारियाँ खेली थी। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के साथ 201 रन की रिकार्ड साझेदारी की थी। भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पाँच मैच की श्रृंखला का यह पहला मैच 295 रन से जीता था। रोहित ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकावें से कहा कि वह ाराहुला पारी की शुरुआत करेगा। मैं मध्यक्रम में किसी स्थान पर खेलूंगा।

भारतीय कप्तान अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने कहा की सलामी जोड़ी को बनाए रखना टीम के हित में है। रोहित ने कहा कि हम परिणाम चाहते हैं, हम सफल होना चाहते हैं। इन दोनें बल्लेबाजों ने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। मैं घर में उनकी बल्लेबाजी देख रहा था। राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार रहा। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का हकदार है। उन्होंने कहा कि इसमें बदलाव करने की अभी कोई जरूरत नहीं है, भले ही भविष्य में चीजों में बदलाव हो सकता है। (भाषा)

Exit mobile version