झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापा, 17 तरह की दवाइयाँ जब्त
हैदराबाद, ड्रग नियंत्रण प्रशासन (डीसीए) ने झोलाछाप डॉक्टर द्वारा चलाये जा रहे क्लीनिक पर छापेमारी कर 17 तरह की दवाइयों को जब्त किया। डीसीए के डीजी वी.बी. कमलासन रेड्डी ने बताया कि उप्पल, बीरप्पागुड़ा में बोन्तू श्रीनू नामक व्यक्ति स्वयं को चिकित्सक बताकर रोगियों का इलाज कर रहा था।
उसके क्लीनिक से 17 तरह की दवाइयाँ जब्त हुईं, जिसे रोगी को देने की प्रात्रता उसे नहीं थी। छापेमारी के दौरान लगभग 20 हजार रुपये की दवाइयों को जब्त कर आगे की कार्रवाई चल रही है। अधिकारी ने इस तरह के मामलों की शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-599-6969 पर करने की अपील की।