अवैध रूप से शराब बेचने वाले बार पर छापा
हैदराबाद, आबकारी पुलिस की टास्क फोर्स टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले बार पर छापेमारी करते हुए शराब की 35 बोतलों को जब्त किया।
इंस्पेक्टर सुभाष चंदर ने बताया कि मेडचल स्थित एमएस हॉट कॉफी रेस्तरां और बार में कुछ शराब की बोतलों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन किया गया। इसके बाद बार में बेची जाने वाली शराब दूसरी दुकान की निकली। उन्होंने बताया कि बार में केवल स्थानीय शराब की दुकानों की शराब ही परोसने की अनुमति है, जबकि यहाँ पर अन्य दुकान की शराब बरामद हुई।