पबों पर छापे, 4 लोग ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए
हैदराबाद, साइबराबाद की स्पेशल ऑपरेशन्स टीम (एसओटी) ने गच्चीबावली में दो पबों में छापेमारी करते हुए लोगों का ड्रग परीक्षण किया, जिसमें 4 का ड्रग टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल देर रात से अलस सुबह के बीच एसओटी ने गच्चीबावली के 2 पबों में छापेमारी की। इस दौरान, एसओटी ने ड्रग किट के जरिये लोगों का ड्रग टेस्ट भी किया, जिसमें दोनों ही पबों से 2-2 लोग ड्रग पॉजीटिव पाए गये। इसके बाद एसओटी ने आरोपियों को हिरासत में लेकर संबंधित पुलिस के हवाले कर दिया।
उल्लेखनीय है कि एसओटी पिछले कुछ महीनों से साइबराबाद के पबों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए ड्रग्स का सेवन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





