वोट पाने के लिए रैतु भरोसा का ड्रामा : बंडी संजय

हैदराबाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव सिर पर हैं इसलिए वोट पाने के उद्देश्य से कांग्रेस सरकार ने रैतु भरोसा योजना का ड्रामा शुरू कर दिया है। किसानों को रैतु भरोसा के अंतर्गत वर्ष में 15 हजार रुपये देने का वादा करके अब 12 हजार रुपये देने की घोषणा करते हुए धोखा दिया जा रहा है।

भाजपा मुख्यालय श्यामाप्रसाद मुखर्जी भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री बंडी संजय ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव सिर पर हैं इसलिए वोट पाने के उद्देश्य से कांग्रेस सरकार ने रैतु भरोसा योजना का ड्रामा शुरू कर दिया है और टीएसआईआईसी के पास जमीनें गिरवी रखकर 10 हजार करोड रुपये कर्ज लाकर रैतु भरोसा योजना 26 जनवरी से लागू करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि चुनाव होने के बाद रैतु भरोसा योजना को बंद कर दिया जाएगा इसलिए किसान वोट देने से पहले ही सतर्क हो जाएं धोखा न खाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आए 1 वर्ष हो चुका है जनता को दी गई गारंटियां पूरी करने में विफल होने के चलते ही जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से कालेश्वरम कमीशन, फोन टैपिंग, ड्रग्स केस, बिजली आयोग जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर टाइम पास हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि मार्च तक निकाय चुनाव नहीं कराए गए तो 15वें वित्तीय आयोग से मिलने वाली 2 हजार करोड रुपये निधियों से राज्य को हाथ धोना पडेगा। इसलिए अनिवार्य स्थिति में कांग्रेस सरकार को चुनाव कराना पड रहा है और चुनाव कराए गए तो किसानों के वोट पाने के लिए रैतु भरोसा योजना लागू करने की घोषणा कर दी गयी है।

बंडी संजय ने आगे कहा कि जनता को धोखा देने में पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर कांग्रेस के गुरु हैं। उन्हीं से प्रेरणा लेकर कांग्रेस भी चुनाव के पहले जनता से किए वादों पर अब धोखा दे रही है। कांग्रेस सरकार पर 70 लाख किसानों का 19,600 रुपये (प्रत्येक) बकाया है अब सरकार बताए क्या 26 जनवरी तक बकाया भुगतान करेगी या नहीं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को प्रति माह 4 हजार रुपये देने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार प्रति बेरोजगार 48 हजार करोड़ रुपये बकाया है वहीं महिलाओं को प्रति माह 2.500 रुपये देने का वादा किया था अब तक 50 हजार करोड रुपये महिलाओं को बकाया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार फर्जी गारंटियां कांग्रेस ने दी हैं उन्हें पूरा करने के लिए 1 लाख करोड रूपये की आवश्यकता है कहां से सरकार लेकर आएगी यह स्पष्ट करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना की हालत श्रीलंका की तरह बनाकर रख दी है।

बंडी संजय ने तेलंगाना के ग्राम विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा निधियां जारी किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि गांव में विकास चाहिए तो ग्राम विकास के लिए निधियां देने वाली सरकार को वोट दें। उन्होंने कहा कि गांवों में जो भी विकास कार्य किए जा रहे हैं वह सारे केंद्र सरकार की निधियों से किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 75 साल के इतिहास में सभी राज्यों के समान प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने दलगत भावना से उपर उठकर तेलंगाना को निधियां दी हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में तेलंगाना को केवल रेलवे के लिए 32,000 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं और इसी साल के रेल बजट में 5,336 करोड़ रुपये तेलंगाना को आवंटित किए गए हैं जो इतिहास में नहीं हुआ। उन्होंने उल्लेख किया कि सिकंदराबाद स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए 720 करोड़ रुपए और नामपल्ली स्टेशन के लिए 350 करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में स्वतंत्रता के बाद से पहला नया चेरलापल्ली टर्मिनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को वर्चुअल रूप से उद्घाटन करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस टर्मिनल पर कल से 24 नियमित ट्रेन सेवाएं चलेंगी, जिससे वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत तेलंगाना में 44 रेलवे स्टेशनों को अपग्रेड किया जा रहा है और राज्य में पहले ही 5 वंदे भारत रेल प्रारंभ की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि रीजनल रिंग रोड (आरआरआर) पर केंद्र सरकार 18 हजार करोड रुपये खर्च कर रही है। एक प्रश्न के उत्तर में बंडी ने कांग्रेस सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किस ग्राम के लिए कौनसी योजना हेतु कितना पैसा खर्च किया है इसकी जानकारी देते हुए श्वेत पत्र जारी करे और केंद्र सरकाक ने तेलंगाना व गांवों के विकास के लिए कितना खर्च किया है उसकी जानकारी वे (बंडी) देंगे। अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव गुज्जुला प्रेमेंदर रेड्डी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक एन.वी.एस.एस. प्रभाकर, आधिकारिक प्रवक्ता एन.वी. सुभाष, रानी रुद्रम्मा देवी व संगप्पा, पूर्व विधायक संकीनेनी वेंकटेश्वर राव, हनमकोंडा भाजपा अध्यक्ष राव पद्मा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button