सरकार पर यूरिया की कालाबाजारी को प्रोत्साहन देने का आरोप लगाया रामचंदर राव ने

हैदराबाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष एन. रामचंदर राव ने तेलंगाना में यूरिया की कमी को राज्य की कांग्रेस सरकार पर दलालों के पक्ष में व्यवहार करने और यूरिया की कालाबाजारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव से इस मुद्दे पर खुली चर्चा के लिए आने की मांग की। गद्वाल जिले के दौरे पर गए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामचंदर राव ने स्थानीयों व किसानों की समस्याओं का जायजा लिया और स्पष्ट किया कि तेलंगाना के लिए 9.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया की आवश्यकता है और केंद्र सरकार ने 12.02 लाख मीट्रिक टन यूरिया तेलंगाना को दिया है।

आवश्यकता से 2.5 लाख मीट्रिक टन अधिक यूरिया दिया गया है परंतु यह यूरिया कहां जा रहा है इसका जवाब राज्य सरकार को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए केंद्र को बदनाम कर रही है। उन्होंने प्रश्न किया कि जब देश के किसी हिस्से में यूरिया की कोई कमी नहीं है तो तेलंगाना में ही क्यों यूरिया की कमी से किसान परेशान हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी यूरिया के विषय में पूरी लापरवाही बरतकर किसानों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है।

रामचंदर राव ने किसानों से यूरिया के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को स्थानीय निकाय चुनाव में सबक सिखाने का आह्वान किया। उन्होंने गद्वाल जिले से अपने गहरे संबंध बताए और कहा कि गद्वाल जिला कॉटन शीड्स उत्पादन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है परंतु यहां के किसान सिंचाई जल के लिए परेशान हैं। राज्य सरकार की ओर से कोई समर्थन किसानों को नहीं मिल रहा है। यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से नलगोंडा, सूर्यापेट, महबूबनगर, नारायणपेट, गद्वाल, वनपर्ती, नागरकर्नूल जिले के बाद जल्दी ही वे खम्मम, कोत्तागुड़ेम के दौरे पर जाएंगे।

Ad

फूड प्वाइजनिंग पर जताई चिंता

भाजपा अध्यक्ष रामचंदर राव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की आलोचना करते हुए प्रश्न किया कि पिछले एक महीने से लगातार एससी, एसटी गुरुकुल पाठशालाओं, बीसी हास्टलों में विषाक्त भोजन आदि समस्याओं के चलते विद्यार्थी अस्वस्थ होकर अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के स्वग्राम स्थित बीसी हॉस्टल में 115 बच्चे अस्वस्थ होकर अस्पताल में भर्ती हुए। इतना ही नहीं हाल में तांडूर में भी विद्यार्थी अस्वस्थ हुए। एक या दो नहीं बल्कि पिछले एक महीने से हर गुरुकुल या बीसी हास्टल में इसी प्रकार की घटनाएं हो रही हैं, फिर भी सरकार मौन क्यों है।

यह भी पढ़ें… रामचंदर राव ने कारगिल विजय दिवस पर 5के रन में भाग लिया

रामचंदर राव ने मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तुरंत ही घटनाओं की जांच कराते हुए दोषियों पर सख्त कदम उठाएँ। उन्होंने कहा कि इन गुरुकुल छात्रावासों में अनाज, तेल आदि कहां से लाया जा रहा है उसकी गुणवत्ता क्या है, इन सब विषयों की जांच होनी चाहिए। रामचंदर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने संयुक्त महबूबनगर की जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद प्रगति पर 5 वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे, वहीं कोडंगल का 10 हजार करोड़ रुपये खर्च से विकास करेंगे। विकास तो दूर, किसानों को सिंचाई जल तक उपलब्ध कराने में सरकार विफल साबित हो रही है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button