करुणा और ज्ञान का समावेश है मुक्ति का संदेश- रमेशजी

हैदराबाद, करुणा और ज्ञान के समावेश से मानव जीवित रहते जीवन मुक्ति का आनंद उठाता है। गुरु के सान्निध्य तथा सत्संग से हमारी विवेक बुद्धि विकसित होती है और उसके साथ भीतर करुणा भी जागने लगती है। विवेक बुद्धि हमारे सांसारिक जीवन और आध्यात्मिक जीवन दोनों में सहायक तथा सुखदायक है।

उक्त उद्गार सद्गुरु रमेशजी ने अला लिबर्टी में आयोजित साप्ताहिक सत्संग में व्यक्त किए। भगवान बुद्ध के जीवन और उनकी कथाओं के माध्यम से उन्होंने समझाया कि करुणा किस प्रकार सभी प्राणियों के उत्थान में सहायक है। ज्ञान का सूक्ष्म अर्थ है आत्मभाव में रहना, सभी में ईश्वर के दर्शन करना। सांसारिक व्यक्तियों को जीवन इसीलिए दुःखदाई लगता है, क्योंकि वह सीमित दृष्टिकोण को ही सही समझते हैं और उनके पास किसी भी विषय, वस्तु या व्यक्ति को पूर्णता या 360 डिग्री में देखने की आदत नहीं होती। इसके बिलकुल विपरीत आध्यात्मिक या ज्ञानी को हर चीज पूर्णता से दिखाई देती है।इसीलिए उसको कुछ भी दोषपूर्ण नहीं लगता।

यह भी पढ़ें… स्वरूप की भक्ति ही शाश्वत : सद्गुरु रमेशजी

Ad

जीवन सेवा, ज्ञान और करुणा से होता है सुगंधित

रमेशजी ने कहा कि जैसे समय-समय पर गाड़ियों को अच्छा चलने के लिए हमें सर्विसिंग सेंटर ले जाना पड़ता है, उसी प्रकार परमात्मा ने सत्संग रूपी सेंटर की व्यवस्था की है, ताकि मनुष्य अपने भीतर-बाहर की समय-समय पर सर्विसिंग कराके अच्छा जीवन जी सके। यदि पहले से ही आपका जीवन अच्छा चल रहा है, तो ठीक है। आगे भी अच्छा चलेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं होती। इसीलिए गुरु ज्ञान का गारंटी कार्ड हम सबको अपने पास हमेशा रखना चाहिए।

रमेशजी ने कहा कि करुणा की खुशबू से आपका जीवन महकता और आसपास का वातावरण सुगंधित होता है। जब हम जीवन को ज्ञान रूपी अमृत से सींचते हैं, तो हमारा पूरा जीवन वसंत हो जाता है। कब पतझड़ आया, कब चला गया, हमें पता ही नहीं चलता। फूलों-फलों की ताजगी की तरह हमारा नया दृष्टिकोण हमें हमेशा उत्साहित उल्लासित रखता है।

बुद्धि, बुद्ध और बुद्धू पर विशेष प्रकाश डाला गया, ताकि हम इन तीनों को जीवन में उतार सकें। गुरु माँ ने अपने संबोधन में कहा कि मौन से शांति बढ़ती है। जब भीतर परम शांति होती है, तब करुणा खुद जाग जाती है। चिड़िया के दो पंखों की तरह हमें जीवन में ज्ञान और करुणा के दो पंख हमेशा खोलकर माया से ऊपर उड़ते रहना चाहिए, यही जीवन मुक्ति है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button