रतन टाटा की 86वीं जयंती मनाई गई

हैदराबाद, तेलंगाना नागरिक परिषद राज्य विभाग के तत्वावधान में तेलंगाना सारस्वत परिषद सभागर में रतन टाटा की 86वीं जयंती मनायी गयी। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उस्मानिया तेलंगाना सिटीजंस काउंसिल के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एतिकला पुरुषोत्तम उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि रतन टाटा ने अपने जीवन में न केवल व्यावसायिक सफलता हासिल की, बल्कि समाज और देश के कल्याण के लिए भी लगातार काम किया। वह केवल औद्योगिक सफलता तक ही सीमित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि रतन टाटा की सेवाओं को मान्यता देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

तेलंगाना सिटीजंस काउंसिल के सचिव प्रो. श्रीराम वेंकटेश ने कहा कि रतन टाटा ने अपने जीवन में न केवल व्यावसायिक सफलता हासिल की, बल्कि सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान से लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया। राजनारायण मुदिराज ने पिछले 40 वर्षों से चलाए जा रहे जन कल्याणकारी विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी। इत्ता उदयश्री, परिषद के सचिव डॉ. रवि तेजा, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक कुमारी मेघना, सबावत मीनाक्षी, बटुला हेमंथ व अन्य ने विचार व्यक्त किए।

अवसर पर प्रो. वाई. जहांगीर, प्रो. एचओडी बिजनेस मैनेजमेंट उस्मानिया विश्वविद्यालय, एक्सएल ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन सी. भास्कर रेड्डी, ,सरोजिनी नायुडू वनीता महाविद्यालय बिजनेस मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. वीणापानी, सीआईएस फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मार्किली जयराज, राजा बहादुर वेंकट राम रेड्डी, महिला पीजी कॉलेज के निर्देशक प्रो. रेणुका सागर को प्रसिद्ध इंडस्ट्रीज सिक्योरिटी एसडीएसएमसी द्वारा रतन टाटा एक्सीलेंस अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया। ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन भंडारी दयानंद यादव को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल, स्मृति चिह्न और फूलमाला के साथ उद्योगपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने शहर के एमबीए कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते हुए प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए। अंतरराष्ट्रीय जादूगर डॉ. बीएलएन राजू के जादू के शो ने दर्शकों का मनोरंजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button