18 साल के इंतजार के बाद RCB ने IPL का खिताब अपने नाम किया
अहमदाबाद, आईपीएल 2025 का फाइनल आज इतिहास बन गया जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ RCB ने 18 साल पुराने सपने को साकार किया, जिसे करोड़ों फैंस ने हर सीज़न उम्मीद से देखा था।
इस खिताबी जीत के केंद्र में एक चेहरा है – विराट कोहली। 2008 में RCB के साथ अपनी IPL यात्रा शुरू करने वाले कोहली ने लगभग दो दशक तक इस टीम के साथ न सिर्फ मैदान पर पसीना बहाया, बल्कि हर हार और हर आलोचना को भी गले लगाया। उन्होंने कप्तानी में कई बार टीम को फाइनल तक पहुँचाया, लेकिन ट्रॉफी बार-बार फिसलती रही। इसके बावजूद उनका जुनून और टीम के प्रति उनका समर्पण कभी डगमगाया नहीं।


RCB की कहानी सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि असफलताओं के बावजूद उम्मीद न छोड़ने की मिसाल बन चुकी है। कई कप्तान बदले, कई खिलाड़ी आए-गए, लेकिन कोहली और RCB का रिश्ता अडिग रहा। फैंस ने हर सीजन “ई साल कप नामदे” का नारा लगाया, लेकिन जवाब में सिर्फ मायूसी मिली।


आज, जब RCB ने फाइनल में PBKS को हराया, वो सिर्फ एक जीत नहीं थी – वो हर उस दिन का जवाब था जब टीम आलोचना की आग में झुलसी। वो हर उस फैन की मुस्कान थी जिसने वर्षों तक टीम के लिए दुआ की। और सबसे बढ़कर, वो विराट कोहली की आंखों में ठहरे उस सपने की जीत थी जो उन्होंने कभी हारने नहीं दिया।
18 साल की इस यात्रा में जो मिला, वो सिर्फ ट्रॉफी नहीं – वो भरोसा है कि अगर आप सच्चाई से किसी चीज़ के पीछे लगते हैं, तो एक दिन वो ज़रूर आपकी होती है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




