भव्य गणेश उत्सव के लिए तैयार : पोन्नम प्रभाकर

हैदराबाद, परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने अधिकारियों को अगले माह में आयोजित होने वाले गणेश उत्सव व विसर्जन के भव्य आयोजन के लिए त्रुटिहीन तैयारियाँ करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि मिट्टी की गणेश मूार्तियाँ स्थापित करने के लिए जनता में बड़े पैमाने पर जागरूकता लाने हेतु प्रचार अभियान चलाया जाए।

पोन्नम प्रभाकर की अध्यक्षता में आज एमसीआरएचआरडी संस्थान में हैदराबाद गणेश उत्सव-2024 के आयोजन हेतु उठाये जाने वाले कदमों पर तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में आईटी व उद्योग तथा रंगारेड्डी प्रभारी मंत्री श्रीधर बाबू ने भाग लिया। मंत्रियों ने हैदराबाद गणेश उत्सवों में राज्य ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से लाखों भत्त आने के मद्देनजर भव्य आयोजन हेतु विभागवार की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में आयोजित गणेश उत्सवों में न केवल राज्य से, बल्कि अन्य राज्यों से भी लाखों भत्तों के भाग लेने की संभावना है।

भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति व अन्य समितियों ने कई मुद्दों को सरकार के ध्यान में लाया। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल शौचालय, पेयजल की सुविधा और श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था करने का सुझाव दिया। उन्होंने विशेष रूप से यह सुनिश्चित करने की माँग की कि गणेश पंडाल स्थापित करने के लिए पुलिस से अनुमति परप्त करने में कोई दिक्कत न हो।

पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि गणेश उत्सव के भव्य आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें। उन्होंने अधिकारियों को 11 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाली अप्रिय पोस्ट वायरल न हो। उन्होंने कहा कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में मूार्तियों की संख्या में 10 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है। पुलिस, बिजली, परिवहन, आरटीसी, मेट्रो, जीएचएमसी, एचएमडीए आदि विभागों के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। विसर्जन के लिए सभी तैयारियाँ करने तथा इस वर्ष भी छोटे तालाबों की व्यवस्था करने का आदेश देते हुए सीसी कैमरों से लगातार निगरानी करने का सुझाव दिया।

श्रीधर बाबू ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुरूप पीओपी मूार्तियों के स्थान पर मिट्टी की मूार्तियों की पूजा करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया जाए। शहर के सात जोनों के क्षेत्रीय आयुत्तों, डीसीपी एवं गणेश मंडप प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति द्वारा सुझाए गए मुद्दों को सीएम रेवंत रेड्डी के ध्यान में रखकर समाधान की दिशा में कदम उठाया जाएगा। उन्होंने मिट्टी की मूार्तियों के वितरण को बिना किसी परेशानी से पूरा करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया।


मंत्रियों ने आगामी 7 से 17 सितंबर तक आयोजित होने वाले गणेश उत्सव के दौरान कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया। उन्होंने हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा आयुत्तालयों की परिधि वाले क्षेत्रों के तहत उठाये जा रहे कदमों की जानकारी ली। उन्होंने जीएचएमसी अधिकारियों को आदेश दिया कि विसर्जन के दौरान खैरताबाद की मूार्ति को पूरी तरह से डुबाने की व्यवस्था की जाए। साथ ही जीएचएमसी अधिकारियों को निर्देश दिया गया की पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों को तैनात कर कचरे को तुरंत हटाया जाए। साथ ही त्यौहार शुरू होने से पहले सड़कों की मरम्मत करने और परिवहन विभाग के अधिकारियों को विसर्जन के लिए वाहनों को तैयार रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा कि टस्कर वाहन और ड्राइवर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि मंडपों से लेकर विसर्जन तक प्रत्येक गणेश प्रतिमा के साथ एक पुलिसकर्मी होगा, तो जल्दी से मूर्ति के विसार्जित होने का संभावना है। उन्होंने हैदराबाद शहर के अलावा सीमांत क्षेत्रों में भी गणेश विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था करने का आदेश दिया। बैठक में गणेश उत्सव के 11 दिनों के दौरान शहर में यातायात नियंत्रण के संबंध में मंत्रियों ने अधिकारियों कई सुझाव दिए।

अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष टैंकबंड व एनटीआर मार्ग में गणेश मूार्तियों के विसर्जन के लिए 22 प्लेटफार्म स्थापित किए जाएँगे। टैंकबंड पर 33 क्रेन लगायी जाएँगी। जरूरत के अनुसार अतिरित्त क्रेन लाने की व्यवस्था की जाएगी। जीएचएमसी की परिधि में कुल 100 स्टाटिक क्रेन और 150 मोबाइल क्रेन लगायी जाएँगी। विसर्जन क्षेत्रों में 10,500 सफाई कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। विसर्जन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सफाई कार्यक्रमों के लिए 100 टिप्पर व 20 जेसीबी की व्यवस्था की जाएगी। इस बार जीएचएमसी व एचएमडीए द्वारा 5 लाख मिट्टी की गणेश मूार्तियाँ वितरित की जाएँगी।

हैदराबाद मेट्रो रेल अधिकारियों ने बताया कि खैरताबाद गणेश के दर्शन हेतु आने वाले भत्तों की सुविधा के लिए रात 1-2 बजे तक मेट्रो रेल सेवा जारी रहेगी। मेट्रो ट्रेनों की अतिरित्त ट्रिप भी होगी। इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि अतिरित्त एमएमटीएस रेलों के संचालन के साथ आरटीसी 650 तक बसों का संचालन करेगी। सांस्कृतिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गणेश उत्सव के दौरान दो हजार कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएँगे। बिजली अधिकारियों ने कहा कि गणेश मंडपों के पास बिजली कनेक्शन विभाग के अधिकारियों से ही लिया जाना चाहिए, अन्यथा शॉर्ट सार्किट जैसे खतरे हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि गणेश उत्सवों के दौरान निर्बाधित बिजली आपूार्ति को सुनिश्चित करने 57 ट्रान्सफार्मर, 22 मोबाइल ट्रांसफार्मर तथा 3,457 कर्मी तैनात किए जाएँगे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 108 एंबुलेंस तैयार रखने के अलावा विसर्जन क्षेत्रों में परथमिक स्वास्थ्य शिविरों का गठन किया जाएगा। खैरताबाद गणेश के पास विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। धर्मस्व अधिकारियों ने बताया कि शहर में स्थित चार मुख्य गणेश मंदिरों में गणेश उत्सव के भव्य आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में जीएचएमसी महापौर गदवाल विजयलक्ष्मी, उप-महापौर मोते श्रीलता, सांसद अनिल कुमार यादव, डीजीपी जितेंदर, राजस्व प्रधान सचिव नवीन मित्तल, अन्य संबंधित उच्च अधिकारियों व हैदराबाद शहर के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button