राष्ट्रीय संग्रहालय से ‘डांसिंग गर्ल’ की प्रतिकृति चोरी, प्रोफेसर हिरासत में
नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को राष्ट्रीय संग्रहालय से प्रसिद्ध ‘डांसिंग गर्ल’ की प्रतिकृति चुराने के आरोप में हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह घटना शनिवार को हुई, जब प्रोफेसर को सीआईएसएफ ने पकड़ लिया और कर्तव्य पथ पुलिस थाने में पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी का पता शनिवार दोपहर करीब 2:40 बजे चला, जब संग्रहालय में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने अनुभव गैलरी से प्रतिकृति को गायब पाया। उन्होंने तुरंत तलाशी शुरू की और परिसर के अंदर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके कब्जे से प्रतिकृति बरामद की गई।
राष्ट्रीय संग्रहालय से डांसिंग गर्ल की प्रतिकृति चोरी
चोरी का पता शनिवार दोपहर करीब 2:40 बजे चला, जब संग्रहालय में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने अनुभव गैलरी से प्रतिकृति को गायब पाया। उन्होंने तुरंत तलाशी शुरू की और परिसर के अंदर एक व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके कब्जे से प्रतिकृति बरामद की गई।इसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने ड्यूटी स्टाफ को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि कर्तव्य पथ पुलिस थाने की एक टीम जल्द ही संग्रहालय पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





