सिविल अभ्यर्थियों को रेवंत ने दिये चेक
मार्च तक 563 ग्रुप-1 पदों पर भर्ती का ऐलान
हैदराबाद, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े राज्य बिहार से आईएएस के लिए अधिक उम्मीदवार चयनित हो रहे हैं। कहा जाता रहा है कि वहाँ सिविल परीक्षा की तैयारी पर विशेष ध्यान देने के कारण ही अधिक आईएएस और आईपीएस बनते हैं। रेवंत ने प्रजा भवन में रविवार को बतौर मुख्य अतिथि राजीव गांधी सिविल्स अभयहस्तम के चेकों का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने तेलंगाना से सिविल मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण होकर साक्षात्कार के लिए चुने गये 20 उम्मीदवारों को राजीव गांधी सिविल्स अभयस्तम योजना के तहत एक-एक लाख रुपये का चेक दिया। अवसर पर
सीएम ने कहा कि सिंगरेणी कोलरीज की ओर से सिविल्स के अभ्यर्थियों को मदद की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए अलग तेलंगाना हासिल किया गया, लेकिन पिछली सरकार के दस वर्षों का कार्यकाल में नौकरियाँ नहीं दिये जाने के कारण बेरोजगारों के साथ बहुत अन्याय हुआ। सरकार की मंशा है कि हमारे राज्य के अधिक से अधिक अभ्यर्थी सिविल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। बिहार के अधिक अभ्यर्थी सिविल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। तेलंगाना में भी इसके प्रति अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसी उद्देश्य से सिविल्स की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यह कोई आर्थिक मदद नहीं है। इसे सरकार की ओर से दिया जा रहा प्रोत्साहन समझना चाहिए। रेवंत ने अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत और लगन के साथ प्रयास करने पर अवश्य सफलता मिलती है। तेलंगाना सरकार की कामना है कि साक्षात्कार देने वाले हर अभ्यर्थी का सिविल्स में चयन हो।
सीएम ने आगे कहा कि हमने सत्ता में आने के एक वर्ष के भीतर 55,143 सरकारी नौकरियां दीं। देश में यह एक रिकॉर्ड है। इस मामले में तेलंगाना देश के लिए मिसाल बना है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि पिछले 14 वर्षों से ग्रुप-1 की परीक्षा आयोजित नहीं की गई। इतना ही नहीं इस परीक्षा को रोकने के लिए साजिश भी रची गयी थी। कांग्रेस सरकार ने ग्रुप-1 परीक्षा के खिलाफ के सभी साजिशों को नाकाम कर दिया और सफलता पूर्वक 563 ग्रुप-1 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया। इस मामले में अदालतों ने भी सरकार का पक्ष लिया। सीएम ने बताया कि आगामी 31 मार्च से पहले 563 ग्रुप-1 पदों पर नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने साफ किया कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य के बारे में सोचती है। जॉब कैलेंडर के अनुसार नौकरियां देने के लिए हर तरह के उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि सिविल्स की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार हर मदद देने के लिए तैयार है।
कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का, कृषि मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव, सीएम के सलाहकार वेम नरेंदर रेड्डी, सरकार के सलाहकार वेणुगोपाल, राज्य सरकार की मुख्य सचिव शांति कुमारी, सिंगरेणी कोलरीज के सीएमडी बलराम आदि ने भाग लिया।