रेवंत ने पुलिस की भूमिका को सराहा, संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, मुआवजे का ऐलान

हैदराबाद, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने कहा कि क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने और सतर्कता बरतने के मामलों में तेलंगाना पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण है। देश की रक्षा और आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। इस कार्य के लिए देशभर में कई पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की बलि दे दी है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार कर्त्तव्य निभाते हुए शहीद होने वाले पुलिस कॉन्स्टेबल और एएसआई स्तर के पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा जारी करेगी। इसके साथ ही सब-इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर स्तर के परिवार को 1.25 करोड़, डीएसपी, एएसपी के परिवारों 1.5 करोड़ रुपये और एसपी और आईपीएस अधिकारियों के परिवारों को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा जारी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज सुबह गोशामहल स्टेडियम में आयोजित पुलिस अमर वीर शहीद संस्मरण दिवस परेड को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस के प्रति उनका विशेष लगाव है और वे पुलिस को काफी गौरव देते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पुलिस को प्राथमिकता प्रोत्साहन दे रही है, क्योंकि सरकार चाहती है कि पुलिस और उनका परिवार आत्मगौरव के साथ जीवन गुजारे। किसी के सामने हाथ फैलाने की नौबत न आए। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आलोचना और किसी के द्वारा उन पर उंगली उठाने जैसा अवसर दिए बिना अपने कर्त्तव्य का पालन करने पर जोर दिया। कर्त्तव्य निर्वहन में पुलिस को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके संबंध में सरकार कार्रवाई करेगी। सरकार की ओर से हरसंभव सेवा सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी। पुलिसकर्मियों के लिए उनके खर्च व अन्य सुविधाओं के लिए निधियाँ जारी की जाएगी, जिससे कि पुलिस अपराधियों के ख़िलाफ अत्याधुनिक तकनीकी के साथ अपनी कार्रवाई कर सकें। उन्होंने बताया कि अपराधी अत्याधुनिक तकनीकियों का उपयोग कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इसीलिए पुलिस को भी इस प्रकार की सुविधाओं से लैस होकर सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की पुलिस देशभर के लिए आदर्श बनी हुई है और अन्य राज्यों की पुलिस यहाँ की पुलिस व्यवस्था का अनुसरण कर रही है, जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के फोरेंसिक लैब को अन्य राज्यों द्वारा आदर्श के रूप में देखा जा रहा है। विशेषकर साइबर अपराध से निपटने के लिए तेलंगाना पुलिस की कार्यशैली की देशभर में प्रशंसा की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भी इस कार्य के लिए कई बार तेलंगाना पुलिस को अवार्ड प्रदान कर चुकी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में ड्रग्स एक महामारी के रूप में युवा पीढ़ी को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है। विशेषकर पंजाब में इसके दुप्रभाव और दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं। धीरे-धीरे ड्रग्स के उपभोग का प्रचलन देश में बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए तेलंगाना सरकार ने इस चुनौती का सामना करने हेतु तेलंगाना एंटी ड्रग्स नारकोटिक ब्यूरो का गठन किया है। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ही ब्यूरो को निधियाँ जारी करने के अलावा कर्मचारियों की भी व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन जटिल होती जा रही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स का उपयोग कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता विभिन्न पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रही है, जिसका श्रेय तेलंगाना पुलिस को ही जाता है। तेलंगाना पुलिस पर्वों के दौरान अपना घर बार छोड़कर लोगों को पर्व मनाने के लिए सड़कों पर अपनी ड्यूटी निभा रही है।

आज के कार्यक्रम के संदर्भ में उन्होंने कहा कि कर्त्तव्य निभाते हुए शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को याद करने से हमें स्फूर्ति और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि एसबी, ग्रे हाउंड्स, ऑक्टोपस आदि पुलिस व्यवस्था राज्य ही नहीं, बल्कि देश के लिए आदर्श बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए 50 एकड़ भूमि पर अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर यंग इंडिया पुलिस स्कूल की आधारशिला रखी जा रही है और यह स्कूल अगले शैक्षणिक वर्ष से अपना कार्य प्रारंभ करेगा। चरणबद्ध तरीके से ज़िला स्तर पर भी इस स्कूल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव रतन का निधन होने पर नियमों को संशोधित कर उनके लड़के को ग्रेड-2 के तहत म्युनिसिपल आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डॉ. जितेन्द्र ने कहा कि शहीदों को याद करना हम सभी की जिम्मेदारी है। देशभर में इस वर्ष 214 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की बलि दी, जिसने तेलंगाना का एक शहीद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध से निपटने के मामलों में तेलंगाना पुलिस देशभर में अव्वल बनी हुई है। इसी स्फूर्ति से गांजा और ड्रग्स के खिलाफ भी कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित परेड का संचालन टीजीएसपी फस्ट बटालियन के सहायक कमांडेंट के. अप्पा राव ने किया। परेड में 12वीं बटालियन, 17वीं बटालियन, सीएआर राचकोंडा, सीएआर हैदराबाद (महिला), सीएआर साइबराबाद (महिला) शामिल थे। मुख्यमंत्री ने अमर वीर शहीद कर्मियों के लिए स्तूप पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button