हर हाल में मुझे जेल भेजना चाहती है रेवंत सरकार : केटीआर
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर आरोप दोहराते हुए कहा कि यह सरकार किसी हाल उन्हें (केटीआर को) जेल भेजने के लिए कमर कस चुकी है। सभी हथकंडे अपना रही है और केस दर्ज करने के लिए अब तक 6 बार कोशिश कर चुकी है।
केटीआर ने नववर्ष 2025 के पहले दिन मीडिया के साथ औपचारिक बातचीत में कहा कि सरकार राजनीतिक प्रताड़ना के उद्देश्य से केस का उपयोग कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चेताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के दादा या परदादा से भी नहीं डरेंगे क्योंकि फार्मूला ई कार रेस मामले में भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं है और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें सब गलत है।
सरकार के आदेशों पर जिन विषयों से संबंध नहीं है उन्हें जोड़कर फंसाने के पूरे प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में केस पर क्या निर्णय आएगा, इसके बाद ही कुछ बताएंगे। केटीआर ने रेवंत सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया और कहा कि कोई भी वर्ग इस सरकार से खुश नहीं है। सभी आलोचनाएँ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुख्यमंत्री के बजाए कोई और व्यक्ति होता, तो आत्महत्या करके जान दे देता। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। हर मंत्री भ्रष्टाचार की अपनी एक नई दुकान खोलकर बैठ चुका है। उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का से लेकर सड़क व भवन निर्माण मंत्री कोमटिरेड्डी वेंकटरेड्डी तक हर मंत्री नोट कमाने में जुटा है।
विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में बीआरएस द्वारा प्रत्याशी उतारे जाने पर अभी निर्णय नहीं लिए जाने की जानकारी देते हुए केटीआर ने कहा कि विपक्ष की भूमिका पूरी मजबूती से बीआरएस निभा रही है। उन्होंने रीजनल रिंग रोड (त्रिपल आर) निर्माण में भी भ्रष्टाचार होने का संदेह जताते हुए कहा कि इस पर बीआरएस के पूर्व मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जब त्रिपल आर पूरे तौर पर निर्माण करने तैयार है तो इस प्रॉजेक्ट पर राज्य सरकार 12 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार जनता पर क्यों लाद रही है और यही प्रश्न प्रशांत रेड्डी ने सरकार से पूछा तो अब तक इसका जवाब नहीं दिया गया है। उन्होंने सभी को अंग्रेजी नववर्ष की बधाई दी और कहा कि तेलंगाना हासिल करने के लिए मौत के मुंह में जाकर वापस लौटे केसीआर को राज्य में फिर से मुख्यमंत्री बनाने के उद्देश्य से इस साल पूरी ताकत के साथ काम किया जाएगा।