आबकारी विभाग को मिला सूचना अधिकार पुरस्कार
हैदराबाद, प्रदेश आबकारी विभाग को वर्ष 2025 का सूचना अधिकार अधिनियम अवार्ड “सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभागाध्यक्ष” की श्रेणी में प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार राज्यपाल जिष्णु देव शर्मा ने आबकारी आयुक्त सी. हरिकिरण को प्रदान किया।
आयुक्त सी. हरिकिरण ने कर्मचारियों को समर्पित किया सम्मान
आज रवींद्र भारती में आयोजित समारोह में पुरस्कार मिलने के बाद आयुक्त सी. हरिकिरण ने कहा कि यह पुरस्कार वे अपने विभाग के सभी कर्मचारियों को समर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों में आबकारी विभाग ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया।
पारदर्शिता और जवाबदेही के इस प्रयास के कारण ही विभाग को यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि “यह अवार्ड हमारे सभी कर्मचारियों की मेहनत, ईमानदारी और जनसेवा की भावना का प्रतीक है। हर अधिकारी और कर्मचारी ने सूचना अधिकार के अंतर्गत प्राप्त प्रत्येक आवेदन को समय पर निपटाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। इस समारोह में राज्यपाल के साथ हैदराबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े– कांग्रेस का आरोप – पीएम विदेश दौरे ध्यान भटकाने की राजनीति
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




