जान बचाने वाले आरपीएसएफ कर्मी सम्मानित
नई दिल्ली, रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक मनोज यादव ने क्रिसमस पर रेल भवन के निकट हुई एक दुखद घटना के दौरान अनुकरणीय साहस और त्वरित कार्रवाई करते हुए जान बचाने के लिए रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के कांस्टेबल कुलदीप, राजेश सैनी और शिवराज को सम्मानित किया। रेल भवन में आयोजित समारोह में तीनों कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए चार-चार हजार रुपये नकद और प्रशस्ति-पत्र दिए गए।
आरपीएफ महानिदेशक ने तीनों कर्मियों की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक गंभीर आपात स्थिति का सामना करते हुए इन कांस्टेबलों ने असाधारण साहस, सूझबूझ और कर्तव्य की गहन भावना का प्रदर्शन किया। उनके कार्यों ने आरपीएफ के मिशन के मूल में सेवा और मानवता की भावना को प्रदर्शित किया।
गौरतलब है कि यह घटना 25 दिसंबर को दोपहर करीब सवा तीन बजे संसद गेट के सामने रेल भवन की इमारत के पास हुई। बागपत के रहने वाले जितेंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति ने पार्क के पास चौराहे पर खुद को आग लगा ली और आग की लपटों में घिरकर संसद क्षेत्र की ओर भागा।सुरक्षा ड्यूटी के लिए रेल भवन के गेट-6 पर तैनात आरपीएसएफ के कांस्टेबल कुलदीप, राजेश सैनी और शिवराज ने आगे बढ़कर पैदल चलने वालों की सहायता से आग बुझाने के लिए गेट पर उपलब्ध दो कंबलों का उपयोग किया। उनकी त्वरित प्रतिक्रिया ने दर्शकों के लिए जोखिम को कम कर दिया और स्थिति को और बढ़ने से रोक दिया।गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। नई दिल्ली के डीसीपी और एसीपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने बाद में साइट का निरीक्षण किया।