गणेश विसर्जन समारोह के लिए आरटीसी की 600 विशेष बसें

तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीजीएसआरटीसी) ने गणेश विसर्जन समारोह के लिए 600 विशेष बसें चलाने की घोषणा की है। निगम द्वारा बताया गया कि काचीगुड़ा से बशीराबाग के मार्ग पर 20 बसों तथा बशीरबाग से रामनगर के मार्ग पर 20 बसों को चलाया जाएगा। उसी तरह, अतिरिक्त 20 बसें ओल्ड एमएलए क्वार्टर्स, दिलसुखनगर में दौड़ेंगी, जबकि ओल्ड एमएलए क्वार्टर्स से एल.बी.नगर, मिधानि तथा वनस्थलीपुरम के रास्तों में भी बसें चलेंगी। यह बसें मेडिपल्ली, सिकंदराबाद जंक्शन, रिसाला बाजार, मल्काजगिरी, ईसीआईएल एक्स रोड, जाम ए उस्मानिया से होकर इंदिरा पार्क तक चलेंगी। इसके अलावा लकड़ी का पुल से पटनचेरु, राजेंद्र नगर, कोंडापुर, जीडिमेटला, लिंगमपल्ली के रास्तों पर भी निगम द्वारा यात्रियों के लिए विशेष सेवा का प्रबंध किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9959226160, 9959226154 पर संपर्क करने की अपील की गई है।