सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में, मैडिसन कीज से होगी खिताबी भिड़ंत

मेलबोर्न, डिपेंडिंग चैम्पियन एरिना सबालेंका ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के फाइनल में पहुँच गई हैं। सबालेंका ने लगातार तीसरी बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई। 25 जनवरी को खिताबी मुकाबले में उनका सामना अमेरिका की मैडिसन कीज से होगा।

मेलबोर्न के रॉड लेवर एरिना में बेलारूस की सबालेंका ने स्पेन की पाउला बडोसा को हराया। उन्होंने 6-4, 6-2 के अंतर से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलियन ओपन में यह उनकी लगातार 20वीं जीत रही, वे 2023 और 2024 में भी टाइटल जीत चुकी हैं।मैडिसन ने किया बेहतरीन कमबैक मैडिसन ने दूसरी सीड पौलेंड की इगा स्वियातेक को 3 सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में हराया।मैडिसन ने पहला सेट 5-7 के अंतर से गंवा दिया। उन्होंने फिर वापसी की और दूसरा सेट 6ö1 के अंतर से जीत लिया। तीसरे सेट में स्वियातेक 5-6 से आगे चल रही थीं, मैडिसन ने यहां कमबैक किया और 7-6 (10ö8) से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले कल मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले कल यानी शुक्रवार को खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल नोवाक जोकोविच और एलेक्जेंडर ज्वेरेव के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला वर्ल्ड नंबरö1 जैनिक सिनर और बेन शेल्टन के बीच होगा।

Exit mobile version