साबरमती एक्स्प्रेस रिपोर्ट फिल्म को करें टैक्स फ्री : बंडी संजय
हैदराबाद, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार से वर्ष 2002 में हुए गोधरा कांड पर बनी हिन्दी फिल्म साबरमती एक्सप्रेस रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने की माँग की। केंद्रीय मंत्री ने बंजारा हिल्स स्थित जीवीके मॉल में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जी. मनोहर रेड्डी, एससी मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव एस. कुमार, कोषाध्यक्ष शांति कुमार, सचिव डॉ. प्रकाश रेड्डी, आधिकारिक प्रवक्ता जे. संगप्पा तथा मीडिया प्रतिनिधियों के साथ दि साबरमती एक्सप्रेस फिल्म देखी। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गोधरा के सच से हर नागरिक को अवगत कराती इस फिल्म को सभी देखें, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है। अब तेलंगाना में भी सरकार को चाहिए कि इसे टैक्स फ्री करे।
उन्होंने कहा कि अयोध्या से वर्ष 2002 में पूर्णाहूति यज्ञ में भाग लेकर लौट रहे कर सेवकों की बोगी नंबर 6 को योजनाबद्ध तरीके से आग लगाकर 59 कार सेवकों जिंदा जलाकर मार दिया गया था, इस सच पर पर्दा डालकर राजनीतिक स्वार्थ के लिए कांग्रेस ने इसे दुर्घटना की शक्ल दी, जिसमें एक मीडिया चैनल की भूमिका अहम रही। उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी प्रकार की छेड़छाड़ तथा किसी विवाद में न जाते हुए जिस तरीके से सच को उजागर किया गया है, वह प्रशंसनीय है।
कांग्रेस ने उस समय एक वर्ग के समर्थन में किस प्रकार व्यवहार किया और राजनीतिक स्वार्थ के लिए किस प्रकार षड्यंत्र रचा, वह इस फिल्म से पता चलता है। उन्होंने कहा कि जब गोधरा कांड हुआ था, तब राष्ट्रवादियों व भाजपा ने कहा था कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश के तहत कारसेवकों की हत्या है। तब कांग्रेस व मीडिया के एक वर्ग ने सच को तोड़ मरोड़कर पेश किया और बताया कि रेल में गैस सिलेंडर, केरोसिन स्टो के फटने से आग लगी। उन्होंने कहा कि सच को तो बाहर आना ही था। नानावटी आयोग की रिपोर्ट ने इसे सार्वजनिक किया और कुछ दोषी बच गए कुछ को ही सजा हो पाई। उन्होंने कहा कि तब और आज भी क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर खुशियाँ मनाकर पटाखे जलाने वाले मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को फिल्म देखनी चाहिए। समाज को बदलना भी होगा, विशेषकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं से फिल्म देखने का केंद्रीय मंत्री ने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इसे देखकर कांग्रेस के असली चेहरे को वे समझ पाएँगे। उन्होंने सच को उजागर करने वाली ऐसी और भी फिल्में बनाने का फिल्मोद्योग से आह्वान किया।