साहब बाद में मिलेंगे!

हैदराबाद, राज्य सरकार प्रजा सरकार के नारे के साथ जनहित में भरसक प्रयास कर रही है। हर सप्ताह प्रजावाणी कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की शिकायतें सुनी जा रही हैं, लेकिन कभी-कभी किसी कार्यालय में अधिकारियों की अनुपलब्धता सरकार की इस नीति का उपहास उड़ाती है। बीते कुछ दिनों से जीएचएमसी कार्यालय में आयुक्त से मिलने आने वाले कुछ इसी समस्या से गुज़र रहे हैं। लोगों की शिकायत है कि आयुक्त से मिलना कठिन हो गया है।

जीएचएमसी आयुक्त से मिलने उनके कार्यालय आने वाले कुछ लोगों का अनुभव अच्छा नहीं रहा। लोगों ने शिकायत की कि सुरक्षा कर्मी उन्हें प्रवेश द्वार पर ही रोक रहे हैं और कहा जा रहा है कि अपनी शिकायत कंप्यूटर ऑपरेटर को बताएँ, यदि आयुक्त मिलना चाहें तो उनको बुला लिया जाएगा। अधिकतर मिलने वालों को यह कहकर भेजा जा रहा है कि साहब बाद में मिलेंगे।

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जब उनका काम सर्कल और जोन स्तर पर नहीं हुआ है, इसीलिए वह आयुक्त से मिलने आये हैं, लेकिन उन्हें आयुक्त से मिलकर समस्या सुनाने का अवसर देने के बजाय उन्हें प्रवेश द्वार से ही चलता किया जा रहा है।

सूत्र बताते हैं कि इन दिनों नये जीएचएमसी आयुक्त इलंबर्ती मंत्रियों के दौरे तथा उच्च अधिकारियों के साथ समन्वय बैठकों में व्यस्त हैं, इसलिए उन्हें लोगों से मिलने का समय नहीं है। उनका उपलब्ध न होना निगम कार्यालय में भी चर्चा का विषय है। हालाँकि अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर उन्हें संबंधित अधिकारियों से मिलाया जाए, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button