स्विमिंग चैम्पियनशिप में साई विजेन्दर सिंह ने जीते चार पदक
हैदराबाद, रंगारेड्डी जिले के वरिष्ठ तैराक साई विजेन्दर सिंह ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 9वीं तेलंगाना मास्टर्स अंतरजिला पुरुष एवं महिला स्विमिंग चैम्पियनशिप में चार पदक जीते।
आज यहाँ सिकंदराबाद स्थित जीएचएमसी स्विमिंग पुल में तेलंगाना स्विंमिंग असोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में रंगारेड्डी जिले के कुंवर साई विजेन्दर ने फ्रीस्टाइल 400, 200 तथा मिड ले 200 मीटर में तीन स्वर्ण एवं फ्रीस्टाइल 100 मीटर में एक रजत पदक जीता।
परिणाम इस प्रकार हैं :
पुरुष (55 से 59 आयु वर्ग) 400 मीटर फ्रीस्टाइल : कुंवर साई विजेन्दर सिंह, जगजीत सिंह तुनेजा।
पुरुष (55 से 59 आयु वर्ग) 200 मीटर फ्रीस्टाइल : कुंवर साई विजेन्दर सिंह, जगजीत सिंह तुनेजा, गोपाल।
पुरुष (55 से 59 आयु वर्ग) 200 मीटर इंडीविजुअल मेडले : कुंवर साई विजेन्दर सिंह, डी. श्रीनिवास रेड्डी, वी.वी. नरसिम्हा मूर्ति।
पुरुष (55 से 59 आयु वर्ग) 100 मीटर फ्रीस्टाइल : मनोज कुमार, कुंवर साई विजेन्दर सिंह, जगजीत सिंह तुनेजा।
महिला (50 से 54 आयु वर्ग) 50 मीटर फ्रीस्टाइल : संजु कुमारी, पी. उदयाश्री, बरमाला विजया कुमारी।
पुरुष (50 से 54 आयु वर्ग) 100 मीटर फ्रीस्टाइल : राजकुमार सुराना, टी. कृष्णा मूर्ति, राजेश कुमार जैन।
महिला (45 से 49 आयु वर्ग) 50 मीटर फ्रीस्टाइल : एम. श्री ललिता, तृप्ति गुप्ता, छाया देवी।
पुरुष (45 से 49 आयु वर्ग) 100 मीटर फ्रीस्टाइल : एस. हरजींदर सिंह, जी. श्रवण कुमार, के.ए. सुधीर।(सी. सुधाकर)