सनातन सिंधु ने लांच किया ऑनलाइन संस्कृत पाठ्यक्रम
हैदराबाद-सनातन सिंधु सत्संग ट्रस्ट द्वारा एकदंत द स्कूल ऑफ एंशिएंट इंडियन स्टडीज के सहयोग से लेवल-1 ऑनलाइन संस्कृत कोर्स लांच किया गया है। इस बुनियादी पाठयक्रम का उद्देश्य संस्कृत के प्रति उत्साही लोगों की नई पीढ़ी तैयार करना है।
रोड नंबर 42, जुबली हिल्स में ऑनलाइन संस्कृत कोर्स का आधिकारिक रूप से हुए लांचिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आंध्र प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. के. अरविंद राव थे। अवसर पर स्वामी स्थित प्रज्ञानंद सरस्वतीजी ने भी आशीर्वाद प्रदान किया। अवसर पर बताया गया कि सनातन सिंधु सत्संग ट्रस्ट का उद्देश्य संस्कृत भाषा को पुनर्जीवित करने के महत्व को प्रोत्साहन देना है। जो वैदिक काल से भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का आधार रही है। इस ऑनलाइन संस्कृत पाठ्यक्रम के माध्यम से ट्रस्ट का लक्ष्य भाषा को और अधिक सुलभ बनाते हुए संस्कृत के प्रति उत्साही लोगों की एक नई पीढ़ी तैयार करना है। ऑनलाइन संस्कृत कोर्स के लेवल-1 में वर्णमाला से लेकर संवाद कौशल तक की कक्षाओं के साथ एक व्यापक शिक्षण मंच बनाया गया है।
सनातन सिंधु सत्संग ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने अवसर पर कहा कि इस ऑनलाइन संस्कृत पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए रोमांचित हैं। जो भारत की प्राचीन भाषा को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है एकदंत टीम के समर्पण के साथ यह पहल संस्कृत और इसकी गहन शिक्षाओं में नए सिरे से रुचि पैदा करेगी। कार्यक्रम में श्री एमएस रामाराव ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. पी. श्रीनिवास स्वामी, संस्कृत भारती के अध्यक्ष लक्ष्मीनाथाचार्य, वेद संस्कृत समिति के उपाध्यक्ष डॉ. विशालाक्ष, संभाषणम संस्कृत वार्ता वाहिनी के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद तथा एम फॉर सेवा के तेलंगाना व आंध्र प्रदेश संयोजक कुमारवेलु व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।