हर वर्ग को साथ लेकर चले सरदार पटेल : वेंकय्या नायुडू

Ad

हैदराबाद, पूर्व उप राष्ट्रपति एम. वेंकय्या नायुडू ने देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से भावी पीढ़ी को अवगत कराने पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देश की एकता के शिल्पी सरदार पटेल समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का विचार रखने वाले महान व्यक्तित्व थे।

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर देशभर में निकाले जा रहे रन फॉर यूनिटी में भाग लेकर विधानसभा के समक्ष स्थित लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के बाद संबोधित करते हुए पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकय्या नायुडू ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम नहीं लिया और कहा कि वास्तव में देश के प्रथम प्रधानमंत्री सरदार पटेल ही होते, क्योंकि स्वतंत्रता के समय की कांग्रेस के 15 राज्यों में से 14 ने सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाने की सिफारिश की थी, परंतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कहने पर पटेल ने प्रधानमंत्री पद त्याग दिया।

वेंकय्या नायुडू ने आगे कहा कि लौह पुरुष पटेल ने 565 रियासतों के राजाओं को अपने तरीके से मनाकर एक भारत के तौर पर सभी को जोड़ा था, परंतु हैदराबाद संस्थान के निजाम रजाकारों के बल पर ब्रिटिशों के षड़यंत्र का हिस्सा बन गए और स्वतंत्र राज्य के तौर पर रहने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि सरदार ने ऑपरेशन पोलो चलाकर निजाम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और हैदराबाद संस्थान भारत का हिस्सा बना।

यह भी पढ़ें… आईपीआरएएस ने रखा सालार जंग संग्रहालय में जीआई मंडप स्थापना का प्रस्ताव

Ad

मोदी के नेतृत्व में सरदार पटेल के संकल्प को मिली नई दिशा

वेंकय्या नायुडू ने कहा कि अनुशासन, देशभक्ति, राष्ट्रीयता की भावना और कष्टकाल में परिस्थितियों का सामना कैसे किया जाए, यह सरदार पटेल के जीवन से सीखा जा सकता है। जाति, धर्म, भाषा, प्रांत अलग होने के बावजूद कश्मीर से कन्याकुमारी, अटक से कटक तक हम सब एक परिवार हैं। हम सब भारतीय हैं, इसी भावना से मिलकर आगे बढ़ें। यही पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

वेंकय्या नायुडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद लौह पुरुष सरदार पटेल के मार्ग का अनुसरण करके उनके अखंड भारत के संकल्प को आगे बढ़ाया और कई ऐतिहासिक निर्णय लिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमेरिका स्थित स्टैच्यु ऑफ लिबर्टी से भी ऊँची सरदार पटेल प्रतिमा गुजरात में स्थापित की है, जिसे जीवन में एक बार जाकर सभी को जरूर देखना चाहिए।

वेंकय्या नायुडू ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि विविधता में एकता, भारत की विशेषता, अलग भाषा – अलग वेश, फिर भी एक देश। यही भावना हमें आपस में जोड़ती है। नायुडू ने कहा कि वर्तमान समय भी देश में कुछ विभाजनकारी ताकतें हैं, जो समय- समय पर सिर उठाकर पाकिस्तान के अनुकूल नारेबाजी करते हुए देश को तोड़ने के प्रयास करती हैं।

वेंकय्या नायुडू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम नहीं लेते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी घटना की निंदा करने के बजाय अमेरिका ने नोबल शांति पुरस्कार की चाह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख को बुलाकर तारीफ की और भारत की आर्थिक व्यवस्था के भी गिरने के बयान दिए। उन्होंने कहा कि देश को अब इस बात का गर्व है कि आज ही इंटरनेश्नल मॉनिटरिंग फंड ने भारत को सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश बताया है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button