ग्राम विकास के लिए समाज सेवी अन्ना हजारे को आदर्श मानें सरपंच : केसीआर

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री कल्वाकुंट्ला चंद्रशेखर राव ने सर्वसम्मति से चुने गए नए सरपंचों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्राम विकास के कार्य करने वालों का उदाहरण देते हुए बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री प्रोफेसर यूनुस व भारत के सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे का नाम लिया और कहा कि इन महापुरुषों को आदर्श मानकर तथा गत बीआरएस सरकार के कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें।

केसीआर नए सरपंचों से मिलते हुए और उन्हें ग्राम विकास की सलाह देते हुए

एर्रावेल्ली स्थित केसीआर के फार्महाउस (कृषि क्षेत्र) पर आज एर्रावेल्ली ग्राम सरपंच नारन्नागारी कविता राममोहन रेड्डी दम्पत्ति, उप सरपंच एडमा सबिता करुणाकर सहित वार्ड मेंबरों ने केसीआर से भेंट की जिनका शॉल ओढ़ाकर सम्मान करने के बाद केसीआर ने कहा कि हर समय एक जैसा नहीं होता है। कभी कभार कष्टकाल भी आता है, हिम्मत रखें। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के गांवों के अच्छे दिन जल्द ही लौटेंगे।

Ad

यह भी पढ़ें… जनवरी में पूरी तरह से हटा दिया जाएगा धरणी, एक डिजिटल मंच पर होंगी राजस्व, सर्वे और पंजीकरण सेवाएँ

फिर से बीआरएस की सरकार बनेगी, चिंता न करें, बस धैर्य रखें। उन्होंने गंगादेवी पल्ली जैसे विकसित स्वयं सहाय ग्रामों को आदर्श लेकर काम करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के साथ कमेटियों का गठन करके अपना काम करते हुए आगे बढ़ें, परंतु कोई आकर कुछ करेगा, कुछ देगा, इसकी आशा करके परेशान न हों। उन्होंने कहा कि नए चुने गए सरपंच अपने गांवों के विकास पर ध्यान दें। योजना बनाकर कार्य करें। फल अवश्य प्राप्त होंगे। केसीआर ने सभी से गांवों में मौलिक सुविधाओं, फसलों आदि की जानकारी हासिल की और सभी नए सरपंचों को मिठाइयां खिलाकर आशीर्वाद भी दिया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button