एसबीआई का 10 रुपये के सिक्के के प्रचलन हेतु अभियान
हैदराबाद, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ 10 रुपये के सिक्के को स्वीकार करने के लिए जन-जागरूकता अभियान (पीएपी) का शुभारंभ किया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आरबीआई द्वारा की जा रही विभिन्न पहलों के अंतर्गत एसबीआई के साथ समन्वय कर 10 रुपये के सिक्कों को स्वीकार करने के प्रति जन-जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी। गौरतलब है कि आन्ध्र-प्रदेश और तेलंगाना में व्यापारियों, छोटे व्यवसायियों और आम लोगों के मध्य 10 रुपये के सिक्के स्वीकार करने में अनइच्छा दिखाई है। यह स्थिति कुछ शरारती तत्वों द्वारा फैलाई गई फर्जी अफवाओं के कारण उत्पन्न हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए एसबीआई की प्रत्येक शाखा में कम से कम 10 खुदरा ग्राहकों, पीएम स्वनिधि लाभार्थियों, छोटे व्यापारियों, किराणा स्टोर आदि से संपर्क कर उनके प्रतिष्ठानों में प्रमुख रूप से 10 रुपये के सिक्के की कानूनी वैधता की पुष्टी करने वाले जागरूकता पर्चे चिपकाए जाएँगे। साथ ही बैंक के ग्राहकों द्वारा शाखा से सभी नकद निकासी के तहत एक उचित भाग का भुगवान 10 रुपये के सिक्के के माध्यम से किया जाएगा।
अभियान में इस बात पर जोर दिया गया जाएगा कि भारतीय रिज़र्व बैंक समय-समय पर भारत सरकार के टंकसालों में ढाले गए सिक्कों को प्रचलन में प्रमुख रूप से लाए। सिक्कों की लंबी उम्र को देखते हुए बाज़ार में एक साथ कई डिजाइनों और आकारों में उपलब्धता होती है। अब तक आरबीआई ने विभिन्न डिजाइनों में 10 रुपये के सिक्कों को जारी किया है। इसी संदर्भ में एसबीआई हैदराबाद सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार ने 10 रुपये के सिक्के की स्वीकार्यता के विषय में जागरूकता लाने हेतु स्थानीय प्रमुख कार्यालय कोठी में जनता को 10 रुपये के सिक्के वितरित किए। हैदराबाद सर्कल में एसबीआई की सभी शाखाओं में सिक्का मेला आयोजित कर 10 रुपये के सिक्के वितरित किए गए।