समय पर खर्च हों एससी एसटी उप-योजना की निधियाँ : भट्टी

हैदराबाद, उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने अधिकारियों को आदेश दिया कि एससी एसटी उप-योजना अधिनियम के अनुसार प्रत्येक विभाग में निधियों को समय पर खर्च किया जाए। उन्होंने आज सचिवालय में उप-योजना अधिनियम के क्रियान्वयन पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को उप-योजना अधिनियम के अनुसार विभागों द्वारा किये गये व्यय का विवरण प्रति माह बताने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपलब्ध धनराशि का पूर्ण उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि ऐसी योजनाएँ बनाई जानी चाहिए, जिससे उप-योजना अधिनियम के अंतर्गत किये जाने वाले व्यय से संबंधित वर्गों की वित्तीय स्थिति मजबूत हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह आगामी 23 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में इस संबंध में पूरी जानकारी के साथ उपस्थित हों। उन्होंने अब तक उप-योजना राशि खर्च न करने वाले विभागों के अधिकारियों से पूछा कि अगले दो माह में लक्ष्य हासिल करने के लिए क्या-क्या कदम उठाये जा रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को वन भूमि में कृषि पंप सेटों के लिए सौर ऊर्जा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही शहरी क्षेत्रों में अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए स्वरोजगार योजनाएँ व्यापक रूप से उपलब्ध कराने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत ग्रेटर हैदराबाद शहर व नगर पालिकाओं में संबंधित समुदायों को परिवहन वाहन और सफाई मशीनें उपलब्ध करायी जाएँ। इंदिरा जलप्रभा और खराब लिफ्ट सिंचाई योजनाओं को बहाल कर एससी व एसटी किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए।