दमरे महाप्रबंधक ने की सुरक्षा समीक्षा बैठक
![](https://www.hindimilap.com/wp-content/uploads/2024/12/Safety-Review-1-780x470.jpeg)
हैदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने आज सिकंदराबाद स्थित रेल निलयम में दमरे क्षेत्राधिकार में ट्रेनों की सुरक्षा और समयबद्धतापूर्ण संचालन पर विस्तफत समीक्षा बैठक की।दमरे महाप्रबंधक ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी परिसंपत्तियों, स्टेशन परिसंपत्तियों आदि के कामकाज पर ध्यान केंद्रित करते हुए फील्ड निरीक्षण तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने यार्ड शंटिंग में पालन किए जाने वाले सुरक्षा निर्देशों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक लोको पायलट तथा शंटर को ट्रेन संचालन पर जाने से पहले ब्रेक पावर टेस्ट अवश्य करना चाहिए।
अरुण कुमार जैन ने लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन संचालन के कामकाज में शामिल सभी कर्मचारियों को नियमित परामर्श देने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों को यार्ड और साइडिंग में लगातार निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि ट्रेनों की आवाजाही बेहतर हो और ट्रेनों की समयबद्धता प्रभावित न हो। उन्होंने रेलवे बोर्ड के सुरक्षा दिशा-निर्देशों तथा दिए गए परामर्शों का सख्ती से पालन करने पर बल देते हुए अधिकारियों को असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए सुरक्षा संबंधित उपकरणों जैसे जैसे धुआँ पता लगाने वाले उपकरण, अग्निशामक यंत्रों आदि का डिपो में पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में दमरे के अतिरिक्त महाप्रबंधक नीरज अग्रवाल ने प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ भाग लिया। साथ ही सभी छह डिवीजनों सिकंदराबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुंतकल, गुंटूर तथा नांदेड़ के मंडल रेल प्रबंधक वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक में शामिल हुए।