दमरे के जीएम ने की रेलवे विनिर्माण इकाई काजीपेट के विकास कार्य की समीक्षा
हैदराबाद, दक्षिण मध्य रेलवे (दमरे) के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट स्थित रेलवे विनिर्माण इकाई का निरीक्षण किया। दमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए. श्रीधर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने काजीपेट में नई रेलवे विनिर्माण इकाई के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। अवसर पर मंडल के अधिकारियों ने कार्य प्रगति की व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की। महाप्रबंधक ने परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मंडल को काम में और तेजी लाने की सलाह दी। उन्होंने निर्माण स्थल पर सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा की और पर्यवेक्षकों एवं अधिकारियों को सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों और प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने का निरदेश दिया। उन्होंने साइट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत की और उन्हें दमरे द्वारा किए जा रहे विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बाद में अरुण कुमार जैन ने काजीपेट रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने काजीपेट स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों की जाँच की और अधिकारियों को लक्षित तिथि तक कार्य पूरा करने की सलाह दी। उन्होंने काजीपेट में क्रू लॉबी और नए स्टॉफ रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिकंदराबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक भरतेश कुमार जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।