सेंसेक्स 341 अंक चढ़ा ,घरेलू बाजार में तेजी
मुंबई,वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और बैंकिंग शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को पांच दिन की गिरावट से उबरने में सफल रहा। बीएसई सेंसेक्स 341.04 अंक (0.46%) की बढ़त के साथ 74,169.95 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 111.55 अंक (0.50%) चढ़कर 22,508.75 अंक पर पहुँच गया।
बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में मजबूती
बाजार में तेजी के प्रमुख कारक बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लिवाली रहे। बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। वहीं, आईटीसी, नेस्ले, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और टीसीएस के शेयरों में गिरावट देखी गई।
पिछले सप्ताह भारी बिकवाली के बाद, इंडसइंड बैंक के शेयर में 5.30% की उछाल आई, हालांकि यह अंत में 0.72% की बढ़त पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को बैंक की मजबूत वित्तीय स्थिति का भरोसा दिया, जिससे शेयर में मजबूती आई।
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी दोपहर के सत्र में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
स्वास्थ्य देखभाल, जिंस, वित्तीय सेवा और बैंकिंग सेक्टर में क्रमशः 1.12%, 0.92%, 0.83% और 0.71% की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी शुल्क नीतियों की अनिश्चितता के कारण बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।यह भी पढ़ें एपी पॉलीसेट 2025 ऑनलाइन आवेदन, अधिसूचना जारी
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





