सप्त दिवसीय शिवकथा की हुई पूर्णाहुति
हैदराबाद, श्री अशुतोष महाराज जी द्वारा स्थापित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में 22 से 28 सितंबर तक मुन्नूरु कापू भवन (मैडम अंजय्या हॉल), काचीगुड़ा, हैदराबाद में आयोजित सप्त दिवसीय शिवकथा की पूर्णाहुति आज कथावाचक डॉ. सर्वेश्वरजी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भव्य रूप से हुई।
कार्यक्रम में मुख्य यजमान, दैनिक यजमान और उत्सव यजमानों सहित भक्तों ने भाग लिया। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्रद्धालुओं को कथा के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए धार्मिक कार्यक्रमों में आगे भी सहभागी बनने का आग्रह किया गया, जिससे समाज में आध्यात्मिकता और नैतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार हो सके।