हैदराबाद, बधर माता का तृतीय वार्षिक महोत्सव आगामी 8 से 10 नवंबर तक बधर माता धाम, ताना गाँव, चितौड़ (राज) में आयोजित किया जाएग। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस संबंध में आज बधर माता माहेश्वरी सेवा समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष राजेश सोमानी के निवास पर संपन्न हुई। राजेश सोमानी की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बधर माता ट्रस्ट के राष्ट्रीय सह सचिव गोविंद सोमानी ने बताया कि बधर माता धाम में अत्याधुनिक भक्त निवास का निर्माण कार्य जारी है। अभी तक दो मंज़िल के छत निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। सर्व प्रथम 13 अत्याधुनिक रूम का निर्माण होगा। इस वर्ष बधर माता धाम में तीन दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत 8 नवंबर को देवी के शतचण्डी पाठ के साथ नौ कुंडीय यज्ञ का आयोजन होगा। 9 नवंबर को चितौड़ निवासी राजेश सोमानी तथा किशनगढ़ निवासी अंकित सोमानी द्वारा माताजी का भव्य जागरण प्रस्तुत किया जाएगा। 10 नवंबर को नौ कुण्डी यज्ञ की पूर्णाहुति, बधर माता ट्रस्ट की सर्व साधारण वार्षिक बैठक तथा माताजी के भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम में संपूर्ण भारत वर्ष से सैकड़ों की संख्या में भाग हिस्सा लेंगे।
उपाध्यक्ष रमेश मर्दा ने हैदराबाद से जागरण की तैयारियाँ करने तथा इस वर्ष अधिक से अधिक भक्तों के प्रत्यक्ष रूप से मिलने का सुझाव दिया, जिसका अनुमोदन करते हुए राजगोपाल मर्दा ने सभी सदस्यों से सक्रिय रूप से कार्य करने की विनती की। सहसचिव हनुमान सोमानी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अधिक से अधिक भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया गया। बैठक में राजेश सोमानी, गोविंद सोमानी, रमेश मर्दा, राजगोपाल मर्दा, श्याम सुंदर सोमानी, सुनील सोमानी, राधेश्याम सोमानी, लक्ष्मीनारायण सोमानी, सर्वेश सोमानी, रामगोपाल मर्दा, मदन गोपाल सोमानी तथा हनुमान सोमानी ने भाग लिया।