फिल्म डाकू महाराज की सफलता से खुश हैं श्रद्धा श्रीनाथ

नंदमुरी बालवफढष्णा मुख्य किरदार में निर्देशक कोल्ली बॉबी के निर्देशन में बनी नई फिल्म डाकू महाराज रिलीज़ हो चुकी है। इसमें प्रज्ञा जायसवाल एवं श्रद्धा श्रीनाथ नायिकाओं के रूप में नज़र आए, साथ ही एक अहम किरदार में बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल अभिनय किया हैं। सितारा एंटरटेनमेंटस एवं फॉर्चून फॉर सिनेमास बैनर तले निर्माता नागा वामसी एवं साई सौजन्या ने भारी बजट से निर्मित किया है। इसमें अपने किरदार एवं फिल्म के बारे में श्रद्धा श्रीनाथ ने कुछ बातों को पत्रकारों से शेयर किया।
श्रद्धा श्रीनाथ फिल्म के बारे में बताया फिल्म डाकू महाराज में इमोशन्स, कॉमड़ी, ऐक्शन आदि सभी तरह के गुण है जो दर्शकों को चाहिए। यह फिल्म एक कप्लीट पैकेज जैसी है, जो पांति के अवसर आयी है। निर्देशक बॉबी काफी टालेंटेड निर्देशक हैं। हर किरदार को पर्दे पर काफी अच्छे से प्रस्तुत करते हैं। इसमें मेरा किरदार का नाम नंदिनी हैं, जो एक मृदृल स्वाभव की है। मेरा किरदार काफी डेप्त होगा। बालकृष्णा जी के साथ काम करने के कारण मुझे मेरी प्रतीभा को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने का मौका मिला। फिल्म की सफलता से मैं काफी खुश हूँ।
बालकृष्णा के बारे में श्रद्धा श्रीनाथ ने कहा फिल्म उद्योग में काफी वर्षों से बालकृष्णा काम कर रहे हैं। इसके बावजूद वह सभी छोटे-बड़े कलाकारों को काफी सम्मान देते हैं। खासकर, निर्देशक की हर बात वह सुनते हैं और उन्हें जो चाहिए बालकृष्णा उससे बहेतर अभिनय करते हैं।
अपने आने वाली फिल्मों के बारे में श्रद्धा श्रीनाथ ने कहा की वह हर तर के फिल्म एवं किरदार करना चाहती हैं। खासकर, निजी जीवन के करीब में रहने वाले किरदार करना काफी पसंद हैं।