श्री विप्र सेवा संघ का दीपावली स्नेह मिलन 10 को
हैदराबाद, श्री विप्र सेवा संघ द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन आगामी 10 नवंबर को कोलसावाड़ी स्थित पारीक भवन में किया जाएगा। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गयी। आदि गौड़ ब्राह्मण समाज पूरे हैदराबाद परिधि में फैला हुआ है लेकिन एक दूसरे से परिचित नहीं है।
परिचय बढाने के उद्देश्य से इस दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सभा में कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न करवाने हेतु पवन मिश्रा को प्रधान संयोजक एवं श्रीनिवास शर्मा, भोलाशंकर शर्मा, रितेश शर्मा, भगवानदास कौशिक, मोहनलाल शर्मा को संयोजक एवं अजय शर्मा, बनवारीलाल गौड को सह- संयोजक बनाया गया। अवसर पर संस्था द्वारा वार्षिक कैलेंडर निकालने पर भी सहमति हुई। इसमें विज्ञापन लेख दानदाताओं से राशि एकत्र की जाएगी जो भी गौड़ ब्राह्मण बंधु अपने फर्म का विज्ञापन देना चाहता है वह संपर्क कर सकते हैं। अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रधान संयोजक एवं श्रीनिवास शर्मा, भोलाशंकर शर्मा, रितेश शर्मा, भगवानदास कौशिक, मोहनलाल शर्मा, अजय शर्मा, बनवारीलाल गौड़ व अन्य उपस्थित थे।