मेकर्स के लिए घाटे का सौदा बनी ‘सिकंदर’
सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी का शिकार हो गई। 12 जून 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन लीक हो गया, जिसमें डिलीटेड सीन, रॉ स्कोर और आल्टरनेट गाने भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस लीक से फिल्म को 91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह बॉलीवुड में पायरेसी से होने वाला अब तक का सबसे बड़ा नुकसान है।
फिल्म के प्रोड्यूसर्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड इस नुकसान की भरपाई के लिए इंश्योरेंस क्लेम दाखिल करने की योजना बना रहे हैं। यह बॉलीवुड में पायरेसी से जुड़ा सबसे बड़ा इंश्योरेंस क्लेम हो सकता है। मेकर्स का कहना है कि लीक ने फिल्म की थिएट्रिकल कमाई को बुरी तरह प्रभावित किया, खासकर जब फिल्म पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर रही थी।
‘सिकंदर’ एक ऐक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन ए.आर.मुरुगदॉस ने किया है। सलमान खान इसमें लीड रोल में हैं और उनके साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, के.के. मेनन, और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आए। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
‘सिकंदर’ ने रिलीज के बाद पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड लगभग 180 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन यह उम्मीदों से कम था। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पायरेसी के कारण टिकट खरीदने वाले दर्शकों की संख्या घटी क्योंकि कई लोग अवैध तरीके से फिल्म देख चुके थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये से ज्यादा था, जिससे यह नुकसान और भारी पड़ गया।
यह भी पढ़ें: जीवन की भागदौड़ में तनाव से मुक्त रहना ज़रूरी,कैसे?
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




