सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सिंधू और लक्ष्य दूसरे दौर में
लखनऊ, शीर्ष वरीय पी.वी. सिंधू और लक्ष्य सेन ने बुधवार को यहाँ सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सीधे गेम में जीत से क्रमश: महिला और पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने उभरती हुई शटलर अनमोल खरब को 21-17, 21-15 से, जबकि 2021 विश्व चैम्पियनशिप के काँस्य पदक विजेता लक्ष्य ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को 21-12, 21-12 से मात दी। दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही सिंधू का सामना हमवतन इरा शर्मा से होगा, जिन्होंने दीपशिखा सिंह को शुरुआती मैच में 21-13, 21-19 से हराया।
लक्ष्य का सामना रवि और इजराइल के दानिल डुबोवेंको के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। सिंधू ने जीत के बाद कहा कि मैं दो साल बाद यहाँ वापसी करके खुश हूँ। मैं चोट के कारण पिछले साल नहीं खेल सकी थी, लेकिन फिर से घरेलू सरजमीं पर खेलना अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार अनमोल के खिलाफ खेल रही थी और उसने अच्छा खेल दिखाया। हम दोनों साथ में एशियाई टीम चैम्पियनशिप में खेल चुके हैं इसलिए मुझे भरोसा था। यह मेरा पहला मैच था और मैंने कुछ गलतियाँ कीं, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूँ। 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य ने कहा कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं यहाँ पहले भी खेल चुका हूँ, लेकिन इस समय मेरा ध्यान अगले मैच पर लगा है। मेरा लक्ष्य बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट और विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने का है। दूसरे वरीय प्रियांशु राजावत ने कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-13, 21-12 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। पुरुष एकल में तीसरे वरीय किरण जॉर्ज, आवें वरीय आयुष शेट्टी और मेराबा लुवांग मेसनाम भी दूसरे दौर में पहुँच गए।
महिला एकल में दूसरी वरीय मालविका बंसोड, पाँचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय, ईशारानी बरूआ, देविका सिहाग, उन्नति हुड्डा, तस्नीम मीर और श्रियांशी वालिशेट्टी भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। मालविका ने विक्टोरिया दबाक्सिंका को 21-16, 21-7 से, जबकि अनुपमा ने अजरबेजान की केशा फातिमा अजाहरा को 19-21, 22-20, 21-15 से पराजित किया। वहीं उन्नति ने थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराई को 21-12, 21-16 से हराया।
पुरुष एकल में किरण जॉर्ज ने आलाम मिश्रा को 21-12, 23-21 से, आयुश शेट्टी ने रघु मारिस्वामी को 21-18, 15-21, 21-16 से और मेराबा लुवांग मेसनाम ने थाईलैंड के सरन जमस्री को 14-21, 21-19, 21-10 से शिकस्त दी। रक्षिता श्री संतोष रामराज ने 53 मिनट के कड़े मुकाबले के बाद केयूरा मोपाती को 21-10, 16-21, 21-13 से हराया। अन्य खिलाड़ियों में दूसरे वरीय सतीश कुमार करुणाकरण और आद्या वरियाथ ने हमवतन गणेश विट्ठलजी और शिवानी संतोष सिंह को 21-8, 19-21, 21-15 से हराकर मिश्रित युगल में दूसरे दौर में प्रवेश किया।
शीर्ष वरीय तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा ने इशु मलिक और तनु मलिक की हमवतन जोड़ी को मात्र 28 मिनट में 21-12, 21-10 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे वरीय त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को उनके प्रतिद्वंद्वियों ने वॉकओवर दिया, जिससे वे दूसरे दौर में पहुँच गए। महिला युगल में साई प्रतीक और पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय, अश्विनी भट और शिखा गौतम तथा गायत्री रावत और मनसा रावत ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली।(भाषा)