हरियाणा ने दमन दीव को हराया
सब-जूनियर हॉकी नेशनल
हैदराबाद, वर्तमान चैम्पियन हरियाणा की बालिका हॉकी टीम ने चैम्पियंस की तरह खेलते हुए दमन दीव को 9-1 से 14वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर बालिका नेशनल चैम्पियनशिप के एक लीग मैच में हराया। आज यहाँ सिकन्दराबाद स्थित रेलवे स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में तेलंगाना हॉकी संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के एक लीग मैच में वर्तमान चैम्पियन हरियाणा ने दमन दीव को चारों खाने चित्त करते हुए 9-1 से बड़ी जीत दर्ज की। हरियाणा की सुप्रिया ने मैच के शुरुआती चौथे तथा 13वें मिनट में मिले पेनाल्टी को गोल में बदलकर 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके पश्चात हरियाणा की अंजनी ने 20वें एवं 22वें मिनट ने तथा दीक्षा ने हाफ टाइम से पूर्व गोल दागकर अपनी टीम को 5-0 से बढ़त दिलाई। इसके पश्चात हरियाणा की टीम ने आक्रामक खेल जारी रखते हुए समय-समय पर विपक्षी गोल खेमे में ताबड़तोड़ हमले करते हुए गोल दागे। वहीं दमन दीव के खिलाड़ी हरियाणा की अग्रपंक्ति को रोकने में नाकाम नजर आए।
एक अन्य मैच में मिजोरम की बालिका टीम ने अपने उद्घाटन मैच में धमाकेदार 11-0 से अरुणाचल प्रदेश को हराया। मिजोरम की लालट्लानचुंगी ने 4, वनलालरिन्हली ने 3 तथा लालरुतसैमी, मंगलामसंग, लालथकिमी तथा लालदिहपुई ने 1-1 गोल दागे। उधर मध्यप्रदेश की टीम ने टूर्नामेंट में अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए पड़ोसी राज्य आंध्र को 11-1 से मात दी। मध्यप्रदेश ने पहले मैच में पुड्डुचेरी को ध्वस्त करते हुए 33-0 से जीत दर्ज की थी तथा दूसरे मैच में बंगाल को 15-0 से हराया था। इसी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए मध्यप्रदेश की टीम ने आंध्र को चारों खाने चित्त कर दिया। महाराष्ट्र बनाम पंजाब का मैच 2-2 से ड्रा पर छूटा तथा दिल्ली बनाम बिहार का मैच भी गोल रहित ड्रा रहा। (सी. सुधाकर)