पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट में छह लोगों की मौत, कई घायल

कराची, पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। खबर में कहा गया कि यह विस्फोट क्वेटा में जारघून रोड के पास हुआ।

मंगलवार को खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया कि विस्फोट से छह लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 19 अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य सचिव मुजीबुर रहमान ने बताया कि बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग ने शहर भर के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया है।

Ad

यह भी पढ़े: पाकिस्तान में टीटीपी ठिकाने पर विस्फोट, 24 लोगों की मौत : पुलिस

रहमान ने कहा कि सभी परामर्शकों, चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल कर्मचारियों को अस्पतालों में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के मीडिया समन्वयक डॉ. वसीम बेग ने कहा कि विस्फोट में घायल हुए 19 लोगों को सिविल अस्पताल के दुर्घटना एवं आपातकालीन विभाग और ट्रॉमा सेंटर लाया गया। (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button