कुछ घटनाएँ भविष्य का आभास देती हैं
हमारे समाज में कुछ मान्यताएँ चली आ रही हैं, जो भविष्य का पूर्वानुमान बता देती हैं। यहाँ समाज में व्याप्त ऐसी धारणाओं की चर्चा की जा रही है, जिनके जरिये भविष्य में घटने वाली घटनाओं का हम स्वयं पूर्वानुमान लगा सकते हैं।
यदि आपके तलवों में खुजली हो रही है तो शीघ्र ही आपके यात्रा पर जाने के संकेत हैं।
यदि किसी महिला की दायीं आंख या फिर पुरुष की बायीं आंख फड़क रही हो तो कुछ अपशगुन घटित होने का संकेत मान सकते हैं। इसका उल्टा अर्थात पुरुष की दायीं आँख या फिर महिला की बायीं आँख फड़कने पर लाभ होने अथवा शुभ समाचार मिलने का सूचक माना जा सकता है।
यदि आपको प्राकृतिक रूप से छींक आती है तो कोई आपको याद कर रहा मान सकते हैं।
यह भी पढ़े: भविष्य के लिए शहरी विकास का मानक बन सकता है स्वच्छता सर्वेक्षण
यदि बात करते समय आपकी जीभ दांतों तले आकर कट जाती है तो आपसे बातचीत करने वाला मन ही मन आपको कोस रहा है या गाली दे रहा है।
यदि पुरुष की दायीं हथेली या फिर महिला की बायीं हथेली में खुजली हो रही है तो शीघ्र ही आर्थिक लाभ या रुका धन मिलने का संकेत होता है। इसके विपरीत अर्थात पुरुष की बायीं हथेली और महिला की दायीं हथेली में खुजली हो रही हो तो धन खर्च एवं आर्थिक नुकसान होने की संभावना रहती है।
गृहिणी द्वारा आटा गूंथते समय सावधानी अपनाने के पश्चात् भी बर्तन से बाहर गिरता है तो उस दिन घर में किसी मेहमान के आने की संभावना रहती है।
-विनोद गाबा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





