दक्षिण मध्य रेलवे ने किया एकता दिवस का आयोजन, वॉकाथन और दौड़ में कर्मचारी हुए शामिल

हैदराबाद, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दक्षिण मध्य रेलवे ने राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का आयोजन किया। दमरे इन दिनों सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। इसी दौरान राष्ट्रीय एकता दिवस भी मनाया गया।



रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिकंदराबाद में अखंडता वॉकाथन और एकता दौड़ कार्यक्रम आयोजित किए गए। दमरे महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और एकता दौड़ कार्यक्रम और अखंडता वॉकाथन को हरी झंडी दिखाई।
दमरे अपर महाप्रबंधक सत्य प्रकाश, सिकंदराबाद और हैदराबाद के मंडल रेल प्रबंधक क्रमश डॉ. आर. गोपालकृष्णन और संतोष कुमार वर्मा, प्रमुख विभागाध्यक्ष भी अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में दमरे के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, आरपीएफ और खेल कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें… हैदराबाद पुलिस ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस आयोजित की ‘रन फॉर यूनिटी’
दमरे महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने अनुशासन और उद्देश्य विकसित करने के लिए सुबह के घंटों का प्रभावी रूप से सदुपयोग करने पर जोर दिया। साथ ही सभी कर्मचारियों को अपने दैनिक कार्यों और बातचीत में एकता व अखंडता के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। महाप्रबंधक ने एकीकरण की भावना और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अखंड भारत के स्वप्न को सम्मान देने तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के उत्सव को बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाने पर जोर दिया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




