दक्षिण-पश्चिम जोन पुलिस ने बेरोजगार युवाओं के लिए आयोजित किया जॉब मेला

हैदराबाद, अमर वीर शहीद पुलिस संस्मरण सप्ताह के तहत दक्षिण-पश्चिम जोन पुलिस और डेक्कन ब्लास्टर्स के संयुक्त तत्वावधान में बेरोजगार युवाओं के लिए आज जाब मेला आयोजित किया गया। रूप गार्डन फंक्शन हॉल मेहंदीपटनम में आयोजित जॉब मेले का दक्षिण पश्चिम जोन के पुलिस उपायुक्त जी. चंद्रमोहन ने उद्घाटन किया।
जॉब मेले को संबोधित करते हुए चंद्रमोहन ने कहा कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आईटी, सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, फार्मेसी, तकनीकी, लेखा और बिक्री व विपणन जैसे विविध क्षेत्रों में नए और अनुभवी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।

60 कंपनियों की भागीदारी, 500 युवाओं को मिला रोजगार अवसर
इस जॉब मेले में 60 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर प्रदान किये। उन्होंने कहा कि जॉब मेले में 1000 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया और लगभग 500 युवाओं को विभिन्न कंपनियों की ओर से रोजगार संबंधी ऑफर लेटर जारी किये गये। इस अवसर पर जोन के एसीपी, पुलिस इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। मेले के आयोजन के लिए पुलिस उपायुक्त ने आयोजकों के प्रति आभार भी जताया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




