श्रीनिधि डेक्कन एफसी को दिल्ली एफसी ने दी मात
हैदराबाद, मेजबान टीम श्रीनिधि डेक्कन फुटबाल क्लब को दिल्ली फुटबाल क्लब के हाथों 0-1 से आईलीग फुटबाल प्रतियोगिता के लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा। आज यहाँ हैदराबाद के डेक्कन एरिना के फुटबाल मैदान में आयोजित लीग के मैच में दिल्ली ने मेजबान टीम की जीत के सिलसिले पर रोक लगा दी। मेजबान टीम पिछले तीन मैचों में धमाकेदार जीत दर्ज कर आगे बढ़ रही थी, लेकिन आज हुए मैच में दिल्ली ने 1-0 से हराया।
हालाँकि मैच के हॉफ टाइम तक दोनों ही टीमें बढ़-चढ़कर खेलती दिखीं। दूसरे हॉफ के 71वें मिनट में स्टीफन समीर ने गोल दागकर दिल्ली को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके पश्चात डेक्कन की टीम ने काफी बार काउंटर अटैक करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। (सी. सुधाकर)