श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज बनी चैम्पियन
हैदराबाद, नगर के राज्यस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. साहस कुमार ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज को भवन्स कॉलेज सैनिकपुरी पर 2-1 से उस्मानिया विश्व विद्यालय इंटर कॉलेज पुरुष टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दिलाई।
आज यहाँ गंडीपेट स्थित सीबीआईटी कॉलेज के प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता के टीम विभाग के फाइनल में वेंकटेश्वरा कॉलेज ने भवन्स सैनिकपुरी को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वेंकटेश्वरा कॉलेज के पी. साहस कुमार ने एकल स्पर्धा में सिद्धार्थ को 22-20, 16-21, 21-15 से हराया तथा युगल स्पर्धा में साहस व मानस की जोड़ी ने रवि तथा भव्यांक की जोड़ी को 21-16, 21-16 से हराया। वेंकटेश्वरा के एकल खिलाड़ी निक्षिप्त, भवन्स के रवि के हाथों 15-21, 12-21 से हार गये। इस तरह वेंकटेश्वरा ने भवन्स को 2-1 हराया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीबीआईटी के प्रिंसिपल सी.वी. नरसिम्हुलू ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अवसर पर प्रो. राजेश कुमार, प्रो. के. दीपला, डॉ. राजेश्वरी एवं अन्य उपस्थित थे।
परिणाम इस प्रकार हैं : पहला सेमीफाइनल : श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज ने लॉयला अकादमी को 2-1 से हराया। साई शशांक ने आर. वंशिधर को 2-0 से, पी. साहस कुमार ने बॉबी को 2-0, पी. साहस कुमार व मानस की जोड़ी ने शशांक व बॉबी को 2-0 से हराया। दूसरा सेमीफाइनल : भवन्स सैनिकपुरी ने बद्रुका कॉलेज को 2-0 से हराया। सिद्धार्थ ने मोहित कुमार को 2-0 से, रवि ने आकाश कुमार को 2-0 हराया।
फाइनल : श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज ने भवन्स सैनिकपुरी को 2-1 से हराया। पी. साहस कुमार ने सिद्धार्थ को 2-1 से हराया। निक्षिप्त को रवि ने 2-0 से हराया। पी. साहस कुमार व मानस की जोड़ी ने रवि व भावयंत की जोड़ी को 2-0 से हराया। प्रथम स्थान पर श्री वेंकटेश्वरा कॉलेज, द्वितीय स्थान पर भवन्स सैनिकपुरी तथा तृतीय स्थान पर लॉयला अकादमी की टीमें रहीं।(सी. सुधाकर)