पुष्पा-2 में श्रीलीला का डांस…
स्टार निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन और नैशनल ाढश रश्मिका मंदाना अभिनीत नई फिल्म पुष्पा-2 का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसका उपशीर्षक द रूल रखा गया है। इस हिसाब से फिल्म आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर रूल करने के लिए भी तैयार हो रही है। इस फिल्म से जुड़े अब तक रिलीज हुए सभी प्रमोशंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इस फिल्म में संगीतकार रॉकस्टार देवीश्री प्रसाद ने संगीत दिया है।
अब मेकर्स ने इस फिल्म से जुड़ा एक और पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में डांसिंग क्वीन श्रीलीला को स्वागत करते हुए दिखाया गया। इस फिल्म में श्रीलीला एक विशेष गीत में नज़र आने वाली हैं। फिलहाल, रिलीज हुए पोस्टर में श्रीलीला बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। यह गीत श्रीलीला और अल्लू अर्जुन पर फिल्माया जा रहा है। इससे दर्शकों के बीच फिल्म के विशेष गीत को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। इसका निर्माण प्रमुख संस्था मैथ्री मूवीज़ द्वारा भारी बजट पर किया जा रहा है।