श्रीनिधि डेक्कन ने चर्चिल ब्रदर्स को हराया
हैदराबाद, श्रीनिधि डेक्कन ने रविवार को यहां 2024-25 आई लीग सत्र में चर्चिल ब्रदर्स को 2-1 से हराकर आई लीग सत्र की पहली जीत दर्ज की। हैदराबाद की टीम के लिए दो विदेशी खिलाड़ियों अफगानिस्तान के फेसल शायेस्तेह (23वें मिनट) और पनामा के एंजेल ओरलिएन (72वें मिनट) ने गोल दागे।
वही चर्चिल ब्रदर्स के लिए एकमात्र गोल लामगोयूलेन हैंगशिंग (90वें मिनट) ने किया। मैच के दौरान राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा, श्रीनिधि एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. के. टी. माहे तथा एआईएफएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य गणपति पालगुना उपस्थित थे। राज्यपाल ने खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।