मधापुर, हाईटेकसिटी में इंदिरा गांधी की प्रतिमा
दस वर्षों के बाद सत्तासीन हुई कांग्रेस सरकार ने पार्टी की शीर्ष नेता दिवंगत इंदिरा गांधी के प्रतिमा का सुंदरीकरण किया जा रहा है। हाइटेक सिटी के सामने स्थित चौराहे पर इंदिरा गांधी प्रतिमा के असापास सौंदर्रीयीकरण कार्य में व्यस्त मजदूर (फोटो : एम ए मुजीब )