भ्रष्टाचार के आरोप में सब-रजिस्ट्रार गिरफ्तार, भूमि रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी का आरोप

हैदराबाद, साइबराबाद की जीडिमेट्ला पुलिस ने सिकंदराबाद पंजीकरण कार्यालय की सब-रजिस्ट्रार ज्योति को आज गिरफ्तार कर लिया। मेडचल की अदालत में पेश करने पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि हनुमान नगर, उप्पुगुड़ा निवासी एल. सुरेश कुमार के नाम पर वेंकटाद्री नगर, सुभाषनगर में 200 वर्ग भूमि पंजीकृत है। खाली पड़ी इस भूमि पर सुभाषनगर निवासी भारास नेता पद्मक्का (32) की नजर पड़ गई। उसने हयातनगर के रहने वाले रेपाका करुणाकर (34) से संपर्क किया और उसे 3.5 लाख रुपये देकर भूमि से संबंधित फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए। भू-संपत्ति के मालिक का 1992 में निधन होने का हवाला देते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किए।

इसके बाद रविशंकर नामक एक व्यक्ति को दिवंगत सुरेश का पुत्र बताकर उसके नाम पर आधार केंद्र के संचालक गगनम नरेन्दर (25) ने अपने एक परिचित हरीश के साथ मिलकर रविशंकर को दिवंगत का पुत्र बताते हुए फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि तैयार किया। फरवरी-2023 के दौरान पद्मजा रेड्डी ने उस समय की कुतबुल्लापुर पंजीकरण कार्यालय की सब-रजिस्ट्रार ज्योति से साँठ-गाँठ कर भूमि का पंजीकरण रविशंकर के नाम पर करवाया और रविशंकर के पास से इस भूमि को खरीदने के दस्तावेज तैयार कर इसे पद्मजा ने अपने नाम पर पंजीकृत करवा लिया। इस मामले में पुलिस पहले ही पद्मजा समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और आज इस मामले में शामिल ज्योति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने नकली दस्तावेज, लैपटॉप, स्कैनर आदि जब्त कर लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button